हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) राफेल जेट बनाने के लिए काबिल है या नहीं, इस बहस के बीच सोशल मीडिया पर HAL के नाम पर एक ट्वीट वायरल हो रहा है. इस ट्वीट में कथित रूप से HAL की ओर से रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के एक बयान पर पलटवार किया जा रहा है. ट्विटर पर कई यूजर्स इसे HAL का असली ट्वीट समझ कर खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
बता दें कि 13 सितंबर को रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने न्यूज एजेंसी PTI को दिए इंटरव्यू में राफेल डील को लेकर बड़ा खुलासा किया था. रक्षा मंत्री ने कहा था कि यूपीए सरकार के समय 126 राफेल जेट की खरीद का करार HAL के खस्ताहाल होने की वजह से नहीं हो पाया था.
Deal for procurement of 126 Rafale jets under UPA fell through as HAL did not have required capability to produce them: Nirmala Sitharaman @DefenceMinIndia
— Press Trust of India (@PTI_News) September 13, 2018
रक्षा मंत्री के इसी बयान पर @HAL_India नाम के ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट में निशाना साधा गया. ट्वीट में कहा गया था कि जो लोग HAL की काबिलियत पर सवाल उठा रहे हैं, उन्हें जान लेना चाहिए कि ये संस्थान MiG-21,MiG-27, Jaguar, Hawk, Sukhoi-30, Dornier 228 जैसे लड़ाकू विमानों का निर्माण कर चुका है.
@HAL_India का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर शेयर हो रहा है. बॉलीवुड सिंगर कैरालिसा मोंटियरो ने भी इस ट्वीट को रीट्वीट कर रक्षा मंत्री पर निशाना साधा है. जाने माने यूट्यूबर ध्रुव राठी ने भी इस ट्वीट को अपने फेसबुक टाइम लाइन पर शेयर किया.
तो क्या सचमुच हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने निर्मला सीतारमण के बयान पर असहमति जताई? इंडिया टुडे फैक्ट चेक टीम की पड़ताल से सामने आया कि जिस ट्विटर हैंडल से यह ट्वीट किया गया था वो HAL का असली ट्विटर हैंडल है ही नहीं. लोग @HAL_India को HAL का असली ट्विटर हैंडल समझकर इस ट्वीट को शेयर करते रहे.
इस फ़र्ज़ी ट्विटर हैंडल की सच्चाई जानने के लिए सबसे पहले हमने HAL के जन संपर्क अधिकारी से संपर्क किया. उन्होंने हमें बताया कि HAL का आधिकारिक ट्विटर हैंडल @HALHQBLR है. जब हम इस ट्विटर हैंडल पर गए तो पता चला कि इस अकाउंट से @HAL_India की ट्विटर से शिकायत भी की गई है. HAL ने ट्वीट में लिखा है कि ये हमारे नोटिस में आया है @HAL_India इस आधिकारिक हैंडल @HALHQBLR की नकल कर रहा है.
वैसे @HAL_India अकाउंट को सितम्बर में ही एक्टिवेट किया गया है. इस अकाउंट ने अपने आप को HAL का अनऑफिशियल अकाउंट घोषित कर रखा है. इस ट्विटर अकाउंट के पोस्ट देखने से लगता है कि यह अकाउंट हंसी मज़ाक के लिए खोला गया था. लेकिन शायद इस अकाउंट के प्रोफाइल पिक्चर और नाम की वजह से ही लोग इसे HAL का आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट समझ बैठे.
यूट्यूबर ध्रुव राठी ने भी इस फ़र्ज़ी ट्वीट को शेयर किया था जिसको बाद में उन्होंने डिलीट भी कर दिया. इस बारे में पूछे जाने पर ध्रुव ने फ़र्ज़ी ट्वीट शेयर करने पर माफ़ी भी मांग ली.