जब से मुंबई के डोंगरी इलाके में एक इमारत के ढहने की खबर सामने आई, तब से सोशल मीडिया पर कुछ लोग एक वीडियो शेयर कर रहे हैं, जिसमें एक इमारत भर भरा कर जमीदोज हो जाती है. दरअसल दक्षिण मुंबई के डोंगरी इलाके में केसरबाई नाम की एक इमारत मंगलवार सुबह तकरीबन 11:30 बजे अचानक ध्वस्त हो गई. इस इमारत में रह रहे 9 लोग घायल हो गए जबकि 13 की मौत हो गई.
किसने किया वीडियो वायरल?
फेसबुक पेज 'ए18 तेलंगाना न्यूज' ने एक वीडियो अपलोड किया जिसमें एक इमारत देखते ही देखते गिर जाती है. इसी वीडियो के साथ दावा किया गया कि ये मुंबई के डोंगरी इलाके में इमारत के जमीदोज होने की है. इस वीडियो के साथ ही डोंगरी इलाके में हो रहे बचाव और राहत काम के वीडियो को जोड़ दिया गया था. इस पोस्ट का आर्काइवड वर्शन यहां देखा जा सकता है.
डोंगरी में हुए हादसे के बाद इस वीडियो को इन्हीं दावों के साथ, ट्विटर, यूट्यूब और व्हाट्सएप्प पर भी शेयर किया गया.
आखिर इस वीडियो की सच्चाई क्या है?
इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि दरअसल ये वीडियो 6 साल पुराना है. वीडियो मुंबई के पड़ोसी जिले ठाणे के मुंब्रा इलाके का है.
रिवर्स सर्च करने पर पता चला कि दरअसल 2017 में इसी वीडियो को यूट्यूब पर मुंबई के भिंडी बाजार का बता कर अपलोड किया गया तो एक वेबसाइट ने इसे 2016 का ठाणे के मुंब्रा इलाके का बताया.
इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम ने इस वीडियो के बारे में छपी खबरों को इंटरनेट पर ढ़ूंढ़ा तो पाया की ये वीडियो 21 सितंबर 2013 को कुछ न्यूज चैनलों ने अपलोड किया था. इसी वीडियो को यहां और यहां देखा जा सकता है. खबरों के मुताबिक ठाणे के मुंब्रा इलाके के बानो मैन्शन नाम की बहुमंजिला इमारत के कुछ हिस्से गिरने लगे थे जिसे देखकर इमारत को तुरंत खाली कराया गया. कई लोग बाहर आ गए और तभी इमारत गिर गया. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और दोषियों के खिलाफ हुई अदालती कार्यवाही की पूरी खबर यहां पढ़ी जा सकती है.
मुंबई के डोंगरी इलाके में बहुमंजिला इमारत के गिरने के बाद से जो वीडियो वायरल किया जा रहा है, वो दरअसल 6 साल पुराना है और ठाणे के मुंब्रा इलाके का है.