scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: नीरव मोदी ने गिरफ्तारी के बाद नहीं दिया बीजेपी नेताओं के खिलाफ कोई बयान

हमें ऐसी कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें नीरव मोदी का गिरफ्तारी के बाद ऐसा कोई बयान आया हो, जिसमें उसने भाजपा नेताओं पर आरोप लगाए हों. पड़ताल में ये साफ हुआ कि वायरल हो रहा ट्वीट फ़र्ज़ी है और नीरव मोदी ने अब तक ऐसा कोई बयान नहीं दिया है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
नीरव मोदी ने बयान दिया कि उसे भाजपा नेताओं ने भारत से भगाया और इसके लिए 456 करोड़ कमीशन भी ली.
फेसबुक पेज जैसे Aam Admi Zindabad (आम आदमी जिंदाबाद)
सच्चाई
नीरव मोदी ने लंदन में ऐसा कोई बयान अभी तक नहीं दिया है, वायरल हो रहा ट्वीट फर्जी है.

Advertisement

हज़ारों करोड़ की धोखाधड़ी कर देश से भागे हीरा व्यापारी नीरव मोदी को मंगलवार (19 मार्च) को लंदन में गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद सोशल मीडिया पर उससे जुड़ी तमाम फर्जी खबरें आने लगी हैं. फेसबुक पर एक पोस्ट वायरल हो रही है जिसमें "न्यूज18 इंडिया" का एक ट्वीट देखा जा सकता है. इसमें दावा किया गया है कि नीरव ने बयान दिया है कि उसे भाजपा नेताओं ने भारत से भगाया और इसके लिए इन नेताओं ने 456 करोड़ की घूस भी ली.

pic-2_032319023221.jpgस्क्रीन शॉट

वायरल पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है. इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पड़ताल में पाया कि वायरल हो रहा ट्वीट फर्जी है और नीरव मोदी ने अभी तक ऐसा कोई बयान नहीं दिया है. फेसबुक पेज "Aam Admi Zindabad (आम आदमी जिंदाबाद) " ने एक पोस्ट डाला है जिसमें "न्यूज18 इंडिया" की खबर के साथ एक ट्वीट दिखाई दे रहा है. इस ट्वीट के ऊपर लिखा गया है: "लंदन कोर्ट में नीरव मोदी का बड़ा बयान भागा नहीं भगाया गया 456 करोड़ कमिशन लिया भाजपा के नेताओं ने." खबर लिखे जाने तक यह पोस्ट 2100 से ज्यादा बार शेयर की जा चुकी थी. फेसबुक पेज "WE SUPPORT NARENDRA MODI " पर भी वीडियो के साथ ऐसा दावा किया गया है जिसमें भाजपा की जगह कांग्रेस नेताओं का नाम डाला गया है.

Advertisement

वायरल पोस्ट के दावे की जांच के लिए जब हमने इस ट्वीट की खोज शुरू की तो हमें "न्यूज 18 इंडिया "  का असली ट्वीट मिल गया. शुक्रवार सुबह 11 बजकर 32 मिनट पर किए गए इस ट्वीट में नीरव मोदी से संबंधित एक फोटो स्टोरी का लिंक था जिसके साथ ऊपर लिखा गया था "हजारों करोड़ का घोटाला करने वाला नीरव मोदी एक बैंक कर्मचारी की सूझबूझ से गिरफ्तार हुआ, जानें पूरा मामला..." किसी ने चतुराई से इस स्टेटमेंट की जगह नीरव मोदी का फर्जी स्टेटमेंट लिख दिया. ट्वीट की गई खबर में हालांकि नीरव मोदी के ऐसे किसी भी बयान का जिक्र नहीं है.

pic-1_032319023249.jpgस्क्रीन शॉट

बता दें कि इंटरनेट पर ऐसे बहुत से एप्स और वेबसाइट उपलब्ध हैं जिनकी मदद से इस तरह के फर्जी ट्वीट्स न केवल आसानी से तैयार किए जा सकते हैं, बल्कि इन्हें सोशल मीडिया पर शेयर भी किया जा सकता है. ये फर्जी ट्वीट हूबहू असली ट्वीट जैसे ही नजर आते हैं.

नीरव मोदी की जमानत की अर्जी को ब्रिटेन की वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट्स कोर्ट ने खारिज कर दिया है और उसे 29 मार्च तक के लिए पुलिस कस्टडी में रखने के आदेश दिए हैं. देश विदेश के तमाम प्रमुख मीडिया संस्थान   इस मामले पर पैनी नजर बनाये हुए है और पल पल की जानकारी रिपोर्ट की जा रही है. हमें ऐसी कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें नीरव मोदी का गिरफ्तारी के बाद ऐसा कोई बयान आया हो, जिसमें उसने भाजपा नेताओं पर आरोप लगाए हों. पड़ताल में ये साफ हुआ कि वायरल हो रहा ट्वीट फ़र्ज़ी है और नीरव मोदी ने अब तक ऐसा कोई बयान नहीं दिया है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement