फेसबुक पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो के बारे में दावा किया जा रहा है कि भारतीय सेना कश्मीर में महिलाओं को प्रताड़ित कर रही है. वीडियो में पुलिस की यूनिफॉर्म पहने हुए कुछ आदमी महिलाओं को सरेआम पीट रहे हैं. वीडियो के बैकग्राउंड में एक भावुक कर देने वाला संगीत बज रहा है.
फेसबुक यूजर Shamim Hossain ने 8 सितंबर को यह वीडियो पोस्ट किया है. स्टोरी लिखे जाने तक इस वीडियो को 5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 42 हजार से ज्यादा बार शेयर हो चुका है.
इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि यह वीडियो भारत का नहीं, बल्कि पाकिस्तान का है. पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
वीडियो को गौर से देखने पर पता चलता है कि पीटने वाले आदमियों ने जो यूनिफॉर्म पहना है, उस पर पाकिस्तान का फ्लैग बना हुआ है. इसी से साबित होता है कि यह वीडियो पाकिस्तान का है.
यह भी आसानी से पहचाना जा सकता है कि वीडियो में पुलिसकर्मियों ने जो यूनिफॉर्म पहना है वह पाकिस्तानी की पुलिस फोर्स का है.
कीवर्ड्स सर्च की मदद से हमने पाया कि वायरल हो रहा वीडियो यूट्यूब पर भी मौजूद है. इस वीडियो का शीर्षक भी कहता है कि यह वीडियो पाकिस्तान के मुल्तान का है, जहां पर पुलिस ने कोर्ट के बाहर महिलाओं को पीटा था.
वीडियो के साथ किए जा रहे दावे पर कई यूजर्स ने भी कमेंट्स करके सवाल उठाया है कि यह दावा झूठा है, यह वीडियो पाकिस्तान का है.
हमने इंटरनेट पर खंगाला लेकिन हमें इस वीडियो के बारे में कोई विश्वस्त मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली. हालांकि, मौजूद तथ्यों के आधार पर यह साफ है कि वायरल हो रहा वीडियो पाकिस्तान का है.