scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: पाकिस्तान का है सेना से जुड़ा वीडियो, कश्मीर का बताकर वायरल

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि यह वीडियो भारत का नहीं, ​बल्कि पाकिस्तान का है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
भारतीय सेना कश्मीरी महिलाओं का उत्पीड़न कर रही है
फेसबुक यूज़र ‘Shamim Hossain’
सच्चाई
वीडियो पाकिस्तान का है

Advertisement

फेसबुक पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो के बारे में दावा किया जा रहा है कि भारतीय सेना कश्मीर में महिलाओं को प्रताड़ित कर रही है. वीडियो में पुलिस की यूनिफॉर्म पहने हुए कुछ आदमी महिलाओं को सरेआम पीट रहे हैं. वीडियो के बैकग्राउंड में एक भावुक कर देने वाला संगीत बज रहा है.

फेसबुक यूजर Shamim Hossain ने 8 सितंबर को यह वीडियो पोस्ट किया है. स्टोरी लिखे जाने तक इस वीडियो को 5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 42 हजार से ज्यादा बार शेयर हो चुका है.

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि यह वीडियो भारत का नहीं, ​बल्कि पाकिस्तान का है. पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

वीडियो को गौर से देखने पर पता चलता है कि पीटने वाले आदमियों ने जो यूनिफॉर्म पहना है, उस पर पाकिस्तान का फ्लैग बना हुआ है. इसी से साबित होता है कि यह वीडियो पाकिस्तान का है.

Advertisement

pakistan_092419103125.jpg

 

यह भी आसानी से पहचाना जा सकता है कि वीडियो में पुलिसकर्मियों ने जो यूनिफॉर्म पहना है वह पाकिस्तानी की पुलिस फोर्स का है.

uniform-copy_092419103232.jpg

कीवर्ड्स सर्च की मदद से हमने पाया कि वायरल हो रहा वीडियो यूट्यूब पर भी मौजूद है. इस वीडियो का शीर्षक भी कहता है कि यह वीडियो पाकिस्तान के मुल्तान का है, जहां पर पुलिस ने कोर्ट के बाहर महिलाओं को पीटा था.

वीडियो के साथ किए जा रहे दावे पर कई यूजर्स ने भी कमेंट्स करके सवाल उठाया है कि यह दावा झूठा है, यह वीडियो पाकिस्तान का है.

हमने इंटरनेट पर खंगाला लेकिन हमें इस वीडियो के बारे में कोई विश्वस्त मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली. हालांकि, मौजूद तथ्यों के आधार पर यह साफ है कि वायरल हो रहा वीडियो पाकिस्तान का है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement