scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: नहीं, मोदी की मां नहीं मांग रही हैं वोट!

सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बेन की तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वो बेटे के लिए वोट की अपील करती दिखाई दे रही हैं. जानिए मोदी की मां के सोशल मीडिया पर वायरल फोटो का सच.

Advertisement
X
सोशल मीडिया पर वायरल फोटो
सोशल मीडिया पर वायरल फोटो

Advertisement

क्या फेसबुक पर आपने कोई ऐसी पोस्ट देखी है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बेन की तस्वीर है और उनके हाथ में एक तख्ती दिखाई दे रही है जिसमें लिखा है- क्या आप मेरे बेटे को 2019 में वोट देंगे? अगर ऐसी कोई पोस्ट देखें तो भ्रमित ना हों. ये तस्वीर फोटोशॉप की देन है!  

‘नरेंद्र मोदी व्हाट्सअप ग्रुप’  नाम के फेसबुक पेज पर फोटोशॉप से बनाई गई इस तस्वीर को अपलोड किया गया. इस पेज के 14 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.   

इस संदिग्ध पोस्ट को बड़ी संख्या में लोगों ने लाइक और शेयर किया है. सैकडों ने कमेंट में मोदी को वोट देने का आश्वासन भी दिया है.

इंडिया टुडे की फैक्ट चेक टीम ने तस्वीर की रिवर्स सर्च से पड़ताल की तो सच सामने आने में देर नहीं लगी. TinEye सर्च से पता लगा कि हीरा बेन की ठीक ऐसी ही और भी तस्वीरें हैं लेकिन उनके हाथ में कोई तख्ती नहीं बल्कि हरा डब्बा है, जिस पर पाकिस्तान सरकार का चिह्न है.     

Advertisement

हरे डब्बे को करीब से देखने पर कोने में एक शुभकामना संदेश भी जिसमें अंग्रेजी में लिखा है- “Mother of the Prime Minister of India”. बॉक्स के अंदर लिखा है- “With the compliments of Prime Minister of Pakistan”.

गूगल इमेजेस पर जब कीवर्ड “hira ben + Pakistan” के साथ सर्च की गई तो कई रिजल्ट सामने आए कि किस संदर्भ में हरे डब्बे के साथ वाली मूल तस्वीर को लिया गया था. भारतीय और पाकिस्तानी मीडिया में इस पर कई रिपोर्ट दिखीं.

5 जून 2014 को प्रकाशित इस रिपोर्ट में साफ तौर पर उल्लेख है कि प्रधानमंत्री की मां ने जिस डब्बे को हाथों में पकड़ा हुआ है उसमें सफेद साड़ी है, जिसे पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने उनके लिए सद्भावना के तौर पर भेजा था.

इससे पहले 26 मई 2014 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल्ली में शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए नवाज़ शरीफ़ पहुंचे थे तो मोदी ने उनकी मां के लिए लाल डब्बे में शॉल भेंट की थी. अगले ही दिन नवाज़ शरीफ़ की बेटी मरियम नवाज़ शरीफ़ ने इस पर ट्वीट भी किया था.

दिलचस्प है कि जब आप ‘नरेंद्र मोदी व्हाट्सअप ग्रुप’  के फेसबुक पेज पर ‘About’  सेक्शन में जाए तो वहां इसे ‘कृषि सेवा’  के तौर पर बताया गया है. लेकिन जब पेज की अधिकतर पोस्ट देखें तो उनका कृषि से कोई लेना-देना नहीं है.

Advertisement
Advertisement