scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: PM मोदी ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन को राहुल गांधी का वीडियो नहीं दिखाया

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी की ओर से पुतिन को राहुल गांधी का मखौल उड़ाने वाला वीडियो दिखाया गया है. हालांकि इंडिया टुडे फैक्ट चेक टीम ने अपनी पड़ताल में इस वीडियो को डॉक्टर्ड (छेड़छाड़ से तैयार किया) पाया है.

Advertisement
X
रूसी राष्ट्रपति पुतिन और पीएम मोदी (फोटो- वीडियो से स्क्रीन शॉट)
रूसी राष्ट्रपति पुतिन और पीएम मोदी (फोटो- वीडियो से स्क्रीन शॉट)

Advertisement

क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को उनकी हालिया भारत यात्रा के दौरान राहुल गांधी पर चुटकी लेने वाला वीडियो दिखाकर उनका मखौल उड़ाने की कोशिश की?

एक ट्विटर यूजर ने वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें दावा किया गया है कि प्रधानमंत्री मोदी की ओर से पुतिन को राहुल गांधी का वीडियो दिखाया जा रहा है. इस ट्विटर यूजर को पीएम नरेंद्र मोदी समेत कई केंद्रीय मंत्री फॉलो करते हैं. इंडिया टुडे फैक्ट चेक टीम ने अपनी पड़ताल में इस वीडियो को डॉक्टर्ड (छेड़छाड़ से तैयार किया) पाया है.

@VictoryForNamo नाम से ट्विटर हैंडल चलाने वाले डीके शर्मा ने ये वीडियो पोस्ट किया है.

इसमें कथित तौर पर पीएम मोदी को राहुल गांधी का वीडियो रूसी राष्ट्रपति पुतिन को दिखाने का दावा किया गया है. शर्मा ने साथ में लिखा है, 'रूस के राष्ट्रपति पुतिन भी हँसे बिना नहीं रह सके, देखिए मोदी जी उन्हें मोबाइल में क्या दिखा रहे हैं?'

Advertisement

22 सेकंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मोदी पुतिन को एक मोबाइल क्लिप दिखा रहे हैं, जिसमें राहुल गांधी भी देखे जा सकते हैं. वीडियो के आखिरी फ्रेम में पुतिन अपने चेहरे को हाथों से ढक कर हंसते दिख रहे हैं.

इस पोस्ट को 400 से ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है और सैकड़ों लोग लाइक कर चुके हैं. डीके शर्मा के ट्विटर पर एक लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण और पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को भी इस ट्विटर वीडियो को शेयर करने वाले ट्विटर हैंडल@VictoryForNamo को फॉलो करते देखा जा सकता है. ये बहुत सक्रिय रहने वाला अकाउंट दिख रहा है.

24 घंटे में ही इस पर 50 से ज्यादा ट्वीट किए गए हैं. ज्यादातर ट्वीट्स और री-ट्वीट्स में राहुल गांधी और कांग्रेस को निशाना बनाया गया है. इंटरनेट पर कीवर्ड्स पुतिन, मोदी और वीडियो के साथ सर्च किया गया, तो इंडिया टुडे फैक्ट चेक टीम को असल वीडियो मिला, जिसे विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने 5 अक्टूबर 2018 को ट्वीट किया.

प्रधानमंत्री मोदी वीडियो में पुतिन को रूसी कलाकार सती कज़ानोवा का गाया हुआ ‘वैष्णव जन’भजन दिखा रहे थे. प्रधानमंत्री ने पुतिन को ये वीडियो नई दिल्ली में उनके सम्मान में दिए गए दोपहर के भोज के दौरान दिखाया.असल वीडियो 25 सेकंड का है. वीडियो में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को भी अन्य लोगों के साथ बैठे देखा जा सकता है. कंधे के ऊपर से लिए गए फ्रेम में जहां से पीएम मोदी का मोबाइल स्क्रीन दिखता है, वहां से देखा जा सकता है कि फ्रेम में राहुल गांधी नहीं बल्कि एक महिला हैं. असल वीडियो पुतिन के हंसते हुए फ्रेम से भी खत्म नहीं होता.

प्रसिद्ध रूसी गायिका और अभिनेत्री सती कज़ानोवा ने पीएम मोदी की दिसंबर 2015 में रूस यात्रा के दौरान ‘गणेश वंदना’ का गायन किया था. इसे रूसी मीडिया ने भी रिपोर्ट किया था. (रिपोर्ट देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें.. https://www.rbth.com/arts/people/2016/07/21/the-russian-singer-who-charmed-modi_613693)

रूसी गायिका के गाए भजन ‘वैष्णव जन तो...’ को विदेश मंत्रालय ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती समारोह के सिलसिले में जारी किया. विदेश मंत्रालय ने ये भी ट्वीट किया था कि रूसी गायिका का जन्मदिन भी गांधी जयंती वाले दिन ही पड़ता है.

इंडिया टुडे फैक्ट चेक टीम ने अपनी पड़ताल में पाया कि ट्विटर यूजर डीके शर्मा ने डॉक्टर्ड वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें लोगों को गुमराह करने के लिए रूसी गायिका सती कजानोवा के वीडियो को राहुल गांधी से बदल दिया गया था.

Advertisement
Advertisement