JNU छात्र संघ की पूर्व अध्यक्ष शेहला रशीद ने रविवार को दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता तेजिंदर सिंह बग्गा की एक फोटोशॉप तस्वीर ट्वीट की. इस तस्वीर में बग्गा को पीली टी-शर्ट पहने देखा जा सकता है जिस पर छपा है- 'मेरा पीएम चोर है'. शेहला का ये ट्वीट तीन हजार से ज्यादा बार रीट्वीट हुआ.
#Mera_PM_Chor_Hai pic.twitter.com/EIKZJIRVlp
— Shehla Rashid (@Shehla_Rashid) September 23, 2018
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश से पार्टी प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने भी इस तस्वीर को ट्वीट किया. सिंह ने साथ में ये भी लिखा कि अब तो बीजेपी वाले भी मोदी को चोर कहने लगे हैं.
अब तो @BJP4India वाले भी
मीडिल मैन मोदी जी को
चोर कहने लग गये
देश तो कह ही रहा है
लगता है भाजपा वाले भी इसीलिये कहने लगे
पता नही
मजबूरी मे कह रहे है या मन से कह रहे है ? pic.twitter.com/e7KIBcokyg
— Akhilesh P. Singh (@AkhileshPSingh) September 23, 2018Advertisement
ऐसा कम ही मुमकिन था कि बीजेपी का नेता होने के नाते बग्गा ऐसी टी-शर्ट पहनें जिस पर पीएम को चोर लिखा गया हो. ऐसे में इंडिया टुडे फैक्ट चेक टीम ने सच तक पहुंचने का फैसला किया.
किसी ट्विटर यूजर ने ऑनलाइन पूछा कि क्या ये तस्वीर सही है तो बग्गा ने जवाब दिया- 'नहीं ये विपक्ष की इस चाहत को दिखाता है कि तेजिंदर बग्गा ही तेजिंदर बग्गा को काउंटर करे.'
No it shows opposition too want Tajinder Bagga to Counter Tajinder Bagga https://t.co/3ZcW8NMNHb
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) September 22, 2018
बग्गा ने इंडिया टुडे को बताया, 'शेहला रशीद की ओर से शेयर की गई तस्वीर फोटोशॉप्ड है.' बग्गा ने इंडिया टुडे के साथ असल तस्वीर भी साझा की, जिस पर लिखा था 'मेरा पीएम आधी रात तक काम करता है.'
बीजेपी नेता बग्गा पर्सनलाइज्ड टी-शर्ट्स की वेबसाइट http://www.Tshirtbhaiya.com के भी संस्थापक हैं. इस वेबसाइट के संग्रह में भी ऐसी ही पीली टी-शर्ट है जिस पर लिखा है- 'मेरा प्रधानमंत्री आधी रात तक काम करता है.'
ट्विटर पर भी बग्गा ने 30 अप्रैल 2018 को # NewProfilePic के साथ समान तस्वीर पोस्ट की.
#NewProfilePic Courtesy : https://t.co/HUj0TWkGvL pic.twitter.com/ukMgxkw4GO
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) April 30, 2018
फैक्ट चेक टीम की पड़ताल से सामने आया कि उपरोक्त तस्वीर को अनेक बार अलग अलग शीर्षक के साथ फोटोशॉप किया गया. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक तस्वीर पर ऐसा ही इस्तेमाल किया गया एक शीर्षक था- 'फिर दिल दो मोदी को.'
बीजेपी समर्थकों ने सोशल मीडिया पर दिल्ली पुलिस को टैग कर कांग्रेस नेता अखिलेश प्रताप सिंह के खिलाफ ट्वीट के लिए एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.
@DelhiPolice @CPDelhi महोदय @BJP4Delhi के प्रवक्ता @TajinderBagga की @AkhileshPSingh द्वारा जालसाज़ी कर झूठी तस्वीर बनाकर @PMOIndia @narendramodi Ji के विषय मे गाली देने का ट्यूट करने पर #FIR दर्ज कर गिरफ़्तार करने का कष्ट करे आवश्यक कार्यवाही हेतु @HMOIndia @LtGovDelhi pic.twitter.com/MhnsvC21cm
— डॉ. योगेश आत्रेय (@yogeshattray) September 23, 2018
इंडिया टुडे ने शेहला रशीद से प्रतिक्रिया मांगी तो उन्होंने टेक्स्ट मैसेज से जवाब दिया- ‘मैंने सोचा फोटो असली है. बग्गा ने इसे 2013 में डाला’. जब शेहला रशीद से उनके दावे के मुताबिक मूल पोस्ट दिखाने के लिए कहा गया तो उन्होंने अपने जवाब के समर्थन में कोई सबूत पेश नहीं किया.
वरिष्ठ कांग्रेस नेता अखिलेश प्रताप सिंह ने इंडिया टुडे को बताया कि उन्होंने तस्वीर को सोशल मीडिया पर देखा तो इसे शेयर करने की बात सोची. सिंह ने स्वीकार किया कि उन्होंने पोस्ट वेरीफिकेशन नहीं किया था.