दिल्ली से सटे गाजियाबाद में भी एक पाखंडी बाबा का सच सामने आया है. सप्त ऋषि फाउंडेंशन चलाने वाले स्वामी अनूप कुमार नाम के इस बाबा पर एक छात्रा को अगवा करने का आरोप लगा है.
आरोप है कि बाबा ने इलाज के नाम पर लड़की को अगवा किया है. लड़की के पिता की पांच साल पहले मौत हो गयी थी और तब से वो डिपप्रेशन में थी.
दवा से फायदा न होने पर लड़की मां उस बाबा के पास पहुंची. इलाज के दौरान ही बाबा को लड़की से प्यार हो गया और उन्होंने शादी का प्रस्ताव रख दिया. मना करने पर बाबा ने लड़की को अगवा कर लिया. परिवार की शिकायत पर बाबा के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.