scorecardresearch
 

नकली नोटों के बाद अब नकली चेक बने मुसीबत

नकली नोट और फर्ज़ी क्रेडिट कार्ड के बाद अब चोरों के हाथ लग गया गए हैं जाली चेक. ऐसा एक चेक आपको कंगाल बना सकता है. ऐसा ही हुआ सूरत के ओरियेंटल बैंक ऑफ कॉमर्स में.

Advertisement
X

नकली नोट तो लोगों ने खूब देखे और नकली तथा असली का फर्क करना भी जान लिया. फर्जी क्रेडिट कार्ड से चूना लगाने की खबर भी पुरानी हो चुकी है. अब चोरों के हाथ लगा है एक ऐसा हथियार जो दबे पांव आपके खाते में घुसता है और चुपचाप आपका खाता खल्लास कर जाता है. जबतक आपको खबर लगती है तबतक चोर आपकी या पुलिस की पहुंच से काफी दूर जा चुके होते हैं.

बिना चेक काटे ही अकाउंट से पैसे गायब
नकली नोट और फर्ज़ी क्रेडिट कार्ड के बाद अब चोरों के हाथ लग गया गए हैं जाली चेक. ऐसा एक चेक आपको कंगाल बना सकता है. ऐसा ही हुआ सूरत के ओरियेंटल बैंक ऑफ कॉमर्स में. एक ग्राहक को पता चला कि उसके अकाउंट से लाखों रुपए गायब हैं. बैंक में पूछताछ से पता चला कि उसके अकाउंट से पैसे चेक के जरिए निकले हैं. ग्राहक हैरान था कि उसने जब कोई चेक काटा ही नहीं तो पैसे कैसे निकले. बैंक ने उसे उस चेक का नंबर बताया जिसके जरिए पैसे निकले थे. इसके बाद जो बात पता चली वो और भी चौंकाने वाली थी. चेक पर जो नबंर लिखा था उस नंबर का चेक तो ग्राहक के चेक बुक में अब भी मौजूद था. अब चौंकने की बारी बैंक की थी. चेक के चोरों ने बैंक को गहरा झटका दिया था. फर्जी चेक के जरिए पैसे निकाल वे लोग चंपत हो चुके थे. जबतक बात पुलिस तक पहुंची तबतक चोर उनकी पहुंच से दूर जा चुके थे.

बैंकों की नींद हुई हराम
अब सवाल यह है कि बैंक को धोखा हुआ कैसे. अब तक की जांच में यही पता चला है कि बैंक के पास जो चेक आए थे वो फर्जी चेक थे पर वो दिखते थे हू-ब-हू असल की तरह. दस्तख़त, से लेकर चेक नंबर और चेक पर हुई छपाई बिलकुल असल की तरह थे. हैरानी की बात ये थी कि चोरों ने बैंक के चेक का नंबर तक मालूम कर लिया था. उन्होंने ने भी उसी सीरीज़ का चेकबुक बनाया था जिस सिरीज़ का चेक बुक ग्राहक को इश्यू किया गया था. बाद में जब तहकीकात हुई तो पता चला कि बैंक के पास ऐसे पांच नकली चेक आए हैं. जिनमें दो चेक के जरिए जालसाज़ों ने बैंक को 9 लाख रुपए का चूना लगाया था बाकि के तीन चेक इश्यू करने वाले बैंकों के पास लौटा दिए गए. सूरत में हुई इस जालसाज़ी की घटना ने बैंकों की नींद हराम कर दी है. अबतक नोट के नकली और असली होने की पहचान करते थे पर अब चेक की भी चिंता करनी होगी. चेक को भी जांच परख कर देखना होगा कि कहीं असल की भीड़ में कोई नकली चेक तो नहीं. सूरत की घटना चौंकाने वाली है. पर कुछ सवाल भी हैं जिसके जवाब पुलिस को ढूंढने होंगे.

Advertisement
Advertisement