scorecardresearch
 

फर्जी डिग्री केस: कोर्ट ने जितेंद्र तोमर की पुलिस कस्टडी बढ़ाई

फर्जी डिग्री केस में फंसे दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र तोमर की मुसीबतें और बढ़ सकती हैं. दिल्ली के साकेत कोर्ट ने तोमर की पुलिस कस्टडी 2 और दिनों के लिए बढ़ा दी है.

Advertisement
X
दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर (फाइल)
दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर (फाइल)

फर्जी डिग्री केस में फंसे दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र तोमर की मुसीबतें और बढ़ सकती हैं. दिल्ली के साकेत कोर्ट ने तोमर की पुलिस कस्टडी 2 और दिनों के लिए बढ़ा दी है.

Advertisement

जितेंद्र तोमर ने साकेत कोर्ट में जमानत अर्जी दी, जिस पर सोमवार को सुनवाई होनी है. दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को उन्हें अदालत में पेश किया और 2 दिनों की पुलिस कस्टडी मांगी. इस केस में एक और आरोपी पुलिस के श‍िकंजे में आया है.

जितेंद्र तोमर को कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस ने अदालत को बताया कि उनसे 200 से ज्यादा सवाल पूछे गए हैं. खुद तोमर ने भी कोर्ट को बताया कि उन्होंने सभी सवालों के जवाब दे दिए हैं.

इस बीच, फर्जी डिग्री कांड में दिल्ली पुलिस ने एक और शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मदन चौहान नाम के संदिग्ध को पकड़ा है. उस पर जितेंद्र तोमर को फर्जी डिग्री दिलवाने का आरोप है.

Advertisement
Advertisement