दहेज कानून से जुड़े एक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है. इस फैसले के मुताबिक, अगर कोई महिला अपने पति या ससुराल वालों के खिलाफ झूठा दहेज का केस करती है, तो इस झूठे केस को आधार बनाकर पति पत्नी से तलाक ले सकता है.
'द टाइम्स ऑफ इंडिया' की खबर के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट ने दहेज के एक ऐसे ही मामले में कहा कि हमने साफ तौर पर इस केस में पाया कि केस करने वाले श्रीनिवास पर उनकी पत्नी सुनीता ने झूठा केस किया था. इस तरह की एक शिकायत किसी को जिंदगी भर परेशानी में डाल सकती है. कोर्ट ने इस मामले में दोनों को तलाक देने की मंजूरी दी.
20 साल पुराने इस मामले में पत्नी के ससुराल छोड़ने के बाद पति ने तलाक के लिए केस दाखिल किया था. पति के केस करने के बाद पत्नी ने पति समेत ससुराल वालों के खिलाफ दहेज कानून से जुड़ी कई मामलों में केस दर्ज करवा दिया. शिकायत के आधार पर पति और उसके परिवार के सात सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. हालांकि कोर्ट की सुनवाई के दौरान पत्नी की ओर से दाखिल किया केस झूठा साबित हुआ.