scorecardresearch
 

जॉर्जिया में टीवी चैनल की झूठी खबर से हड़कंप मचा

जॉर्जिया में एक टीवी चैनल की इस खबर से थोड़ी देर के लिए हडकंप मच गया कि रूस ने देश पर हमला कर दिया है. निजी टीवी चैनल इमेदी ने कुछ फुटेज दिखाते हुए खबर दी कि रूसी टैंक राजधानी त्बिलिसी की ओर बढ़ रहे हैं और रूसी विमानों ने हवाईअड्डों और बंदरगाहों पर बम बरसाए हैं.

Advertisement
X

जॉर्जिया में एक टीवी चैनल की इस खबर से थोड़ी देर के लिए हडकंप मच गया कि रूस ने देश पर हमला कर दिया है. निजी टीवी चैनल इमेदी ने शनिवार को अगस्त 2008 के जॉर्जिया रूस युद्ध के कुछ फुटेज दिखाते हुए खबर दी कि रूसी टैंक राजधानी त्बिलिसी की ओर बढ़ रहे हैं और रूसी विमानों ने हवाईअड्डों और बंदरगाहों पर बम बरसाए हैं.

Advertisement

इस खबर के बाद लोगों में दहशत फैल गई और वे आपात सेवा विभाग को फोन कर इसकी पुष्टि करने में जुट गए. इंटरप्रेस न्यूज एजेंसी के मुताबिक, यह खबर सुनते ही कई लोगों को दिल का दौरा पड़ा और कई बेहोश हो गये.

2008 की लड़ाई में सबसे अधिक प्रभावित हुए गोरी शहर में अफरातफरी की स्थिति रही. आपात आपूर्ति के लिए दुकानों पर लोगों की भीड़ लग गई.

बाद में न्यूज चैनल ने घोषणा की कि हमला नहीं हुआ है और वह भविष्य की तस्वीर पेश कर रहा था. राष्ट्रपति मिखाइल साकाशविली मनाना के प्रवक्ता मनाना मैंजगलादजी ने इस खबर की आलोचना करते हुए कहा कि यह पत्रकारिता के मानकों के अनुरूप नहीं थी.

Advertisement
Advertisement