जाने माने इतिहासकार और विश्व भारतीय विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ सब्यसाची भट्टाचार्य का 80 साल की उम्र में निधन हो गया है. वे कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे. वे जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के इतिहास प्रोफेसर भी रहे और उन्होंने इंडियन काउंसिल ऑफ हिस्टोरियन रिसर्च के चेयरमैन के रूप में भी अपनी सेवाएं दी है.
रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद के पूर्व अध्यक्ष भट्टाचार्य ‘टुवर्ड्स फ्रीडम’के संपादक थे. साथ ही वे ऑक्सफोर्ड और शिकागो यूनिवर्सिटी में शिक्षक भी रहे हैं. साल 2011 में उन्हें रवींद्रनाथ पुरस्कार और 2016 में जाधवपुर डॉक्टर ऑफ लेटर से सम्मानित किया गया था.
'एक दिन सब कुछ छोड़कर चला जाऊंगा' कह चले गए नीरेंद्रनाथ चक्रवर्ती
वे रवींद्र रचनाबली कमेटी, बंग्ला अकेडमी के चीफ एडवाइजर और सरत समिति के अध्यक्ष रह चुके हैं.