पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे आ गए हैं. चुनाव से पहले हर पार्टी ने जीत के लिए जी-तोड़ मेहनत की. लेकिन इस जीत में अनोखे नारों ने भी तड़का लगाया. कई नारे तो गानों की तरह पेश किए गए. पश्चिम बंगाल में लोगों ने TMC के 'कूल-कूल' स्लोगन तो असम में बीजेपी के नारों ने लोगों का ध्यान खींचा.
1. ठंडा-ठंडा, कूल-कूल, अबर जीतबे तृणमूल
2. असम का विकास बीजेपी के साथ.
3. हमारा संकल्प 'बीजेपी की जय'.
4. हम जो कहते हैं, वो करते है.
5. हमने जो कहा, वह कर के दिखाया.
6. हम कहते नहीं, बस करके दिखाते हैं.
7. LDF आएगी, सब ठीक हो जाएगा.
8. केरल एट इट्स रोड्स एंड, बीजेपी टू शो द वे.