तीन कमरों का 65 गज का एक मकान. कमरों में लगे हैं 2 कूलर, 3 पंखे और 4 बल्ब, लेकिन बिजली का बिल आया है 75 करोड़ रुपये. चौकिए मत, फरीदाबाद में रहने वाले श्रवण कुमार के घर का ये बिजली का बिल है. श्रवण स्क्रैप का काम करते हैं.
श्रवण कुमार ने बताया कि उनके घर का बिजली का बिल 1500-1600 रुपये आता है. मगर इस बार के 75 करोड़ 68 लाख 62 हजार 349 रुपये का बिल देखकर वो बेहद परेशान हैं. ज्यादा बिल को देख विभागों के चक्कर लगा रहे श्रवण ने कहा कि इतने बिल को भरने में तो पूरा मोहल्ला बिक जाएगा.
ये बिजली बिल 22 मार्च 2015 से 21 मई 2015 तक है. बिल भुगतान की देय तिथि 8 जुलाई है.
'सॉफ्टवेयर बदलने की वजह से हो सकती है दिक्कत'
बिजली निगम के एस डी ओ
घनस्याम के मुताबिक, 'बिजली बिल बनाने का सॉफ्टवेयर बदला गया है, उसमें कुछ दिक्कतें आ
रही हैं. तकनीकी दिक्कत के चलते ऐसा हो सकता है. बिजली विभाग के अधिकारी ने कहा कि
बिल तुरंत ठीक करवा दिया जाएगा. अगर फिर भी कोई दिक्कत आती है तो वे मेरे से मिल
सकते हैं. उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा.'