scorecardresearch
 

कृषि बिल पर किसानों का विरोध, आज से बीजेपी चलाएगी जागरूकता कार्यक्रम

बीजेपी के जरिए आज से शुरू होने वाला जागरूकता अभियान 15 दिनों तक चलने वाला है. बीजेपी देशभर में जनसंपर्क अभियान चला कर इस बिल पर जागरूकता अभियान चलाएगी.

Advertisement
X
कृषि बिल पर किसानों का विरोध प्रदर्शन (फोटो- पीटीआई)
कृषि बिल पर किसानों का विरोध प्रदर्शन (फोटो- पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कृषि बिल को लेकर विरोध प्रदर्शन
  • बीजेपी चलाएगी जागरूकता कार्यक्रम
  • 15 दिन तक चलेगा जागरूकता कार्यक्रम

देश में मोदी सरकार के कृषि बिलों को लेकर काफी विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. पिछले दिनों सड़क से संसद तक इन बिल को लेकर विरोध देखा गया है. वहीं किसान भी इन बिलों को लेकर सड़क पर उतरकर विरोध कर रहे हैं. इस बीच बीजेपी इन बिल को लेकर देशव्यापी जागरूकता कार्यक्रम चलाएगी.

Advertisement

देश में किसान और विपक्षी दलों के जरिए कृषि बिलों के खिलाफ विरोध किया जा रहा है. विरोध के बीच अब भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) इन बिलों के लेकर पूरे देश में जागरूकता कार्यक्रम चलाने वाली है. 25 सितंबर यानी आज से ही बीजेपी का ये कार्यक्रम शुरू होने वाला है

बीजेपी के जरिए आज से शुरू होने वाला जागरूकता अभियान 15 दिनों तक चलने वाला है. बीजेपी देशभर में जनसंपर्क अभियान चला कर इस बिल पर जागरूकता अभियान चलाएगी. बीजेपी ने इस जनजागरण अभियान का थीम आत्मनिर्भर किसान दिया है. इस अभियान के तहत प्रत्येक गांव में घर-घर संपर्क योजना चलाई जाएगी. प्रत्येक गांव में जनसभा का आयोजन किया जाएगा और चौपाल पर कृषि सुधारों की चर्चा होगी. इसके साथ ही प्रत्येक जिले में वेबीनार के माध्यम से बुद्धिजीवी सम्मेलन किया जाएगा.

Advertisement

व्यापक चर्चा

वहीं आत्मनिर्भर किसान और इस ऐतिहासिक विधेयक को लेकर किसान नेताओं और संगठनों के साथ इस संदर्भ में व्यापक चर्चा की जाएगी. पत्रकार वार्ता का आयोजन भी होगा. राज्यों को भेजे गए बीजेपी के सर्कुलर में कहा गया है कि पार्टी कार्यकर्ता के तरफ से पीएम नरेंद्र मोदी और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को अभिनंदन पत्र भी भेजा जाए.

इसके अलावा कृषि सुधारों के प्रचार-प्रसार हेतु व्यापक स्तर पर होर्डिंग लगाए जाएंगे और प्रधानमंत्री का अभिनंदन भी किया जाएगा. साथ ही सोशल मीडिया के जरिए विपक्षी दलों के मिथ्या प्रचार और विधेयक के माध्यम से किसानों को बंधनों से मुक्ति सहित बातों को प्रचार-प्रसार भी करना शामिल है.

 

Advertisement
Advertisement