हरियाणा में जींद जिले के शामलो कलां गांव में बेमौसमी बारिश से 6 एकड़ फसल बर्बाद होने के कारण शुक्रवार को एक किसान की आत्महत्या का मामला सामने आया. मृतक किसान का पूरा परिवार खेती पर ही निर्भर था.
55 वर्षीय राजेराम ने 6 एकड़ में गेहूं की फसल की बुआई की थी. खेतों में फसल पकने को थी कि बेमौसम हुई बारिश के कारण उसकी 6 एकड़ में खड़ी फसल खराब हो गई. शुक्रवार को उसने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
मृतक के बेटे मनोज ने बताया कि उन्होंने अपनी डेढ़ एकड़ जमीन के अलावा साढ़े चार एकड़ जमीन को 25 हजार रुपए सालाना के हिसाब से ठेके पर लिया हुआ था. उन्होंने 6 एकड़ जमीन पर गेहूं की फसल खराब हो गई है. उनके पिता फसल खराब होने के कारण मानसिक तौर पर काफी परेशान थे.
-इनपुट भाषा से