scorecardresearch
 

किसान ने टावर से कूदकर दी जान, कई जगह हालात बदतर

देशभर में किसानों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बेमौसम बारिश की मार से फसलें चौपट होने के कारण किसान लगातार मौत को गले लगा रहे हैं.  जंतर मंतर पर राजस्थान के किसान की खुदकुशी का मामला अभी थमा भी नहीं था कि यूपी के मेरठ में एक किसान ने टावर से कूदकर पुलिस अधिकारियों के सामने ही अपनी जान दे दी.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

देशभर में किसानों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बेमौसम बारिश की मार से फसलें चौपट होने के कारण किसान लगातार मौत को गले लगा रहे हैं. जंतर-मंतर पर राजस्थान के किसान की खुदकुशी का मामला अभी थमा भी नहीं था कि यूपी के मेरठ में एक किसान ने टावर से कूदकर पुलिस अधिकारियों के सामने ही अपनी जान दे दी.

Advertisement

किसान के घरवालों के मुताबिक, फसल बर्बाद होने के चलते वह काफी परेशान था और खेत से लौटते वक्त वह टावर पर चढ़ गया. उसे वहां देखकर लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, लेकिन फिर भी उसे बचाया नहीं जा सका. प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि कर्ज और फसल की बर्बादी की वजह से किसान ने खुदकुशी कर ली.

पश्चिम बंगाल: कर्ज से परेशान किसान ने की आत्महत्या
पश्चिम बंगाल में एक और किसान ने जान दे दी. बर्दवान जिले में रहने वाला किसान 48 वर्षीय किसान अरसद अली मोल्ला आलू के बाद धान की फसल भी बर्बादी होने के चलते काफी परेशान था. पीड़ित किसान के घर वालों के मुताबिक, पहले 6 बीघा खेत में लगे आलू की फसल चौपट हो गई फिर मौसम ने धान की खेती को भी तबाह कर दिया. किसान पर महाजन का करीब 2 लाख का कर्ज था. उसने बेटी की शादी तय कर दी थी लेकिन पैसा नहीं जुटा पाया.

Advertisement

राजस्थान:  पेड़ पर चढ़ा किसान, आत्महत्या की कोशिश
दिल्ली में गजेन्द्र की मौत के बाद अब राजस्थान के बीकानेर में शुक्रवार को किसानों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन के दौरान एक किसान गजेन्द्र की तरह पेड़ पर चढ़ गया और आत्महत्या की कोशिश की. दरअसल राजस्थान में बिजली की दरों में हुई बढ़ोतरी को लेकर किसान बीकानेर के कलेक्टर ऑफिस पहुंचे थे.

बीकानेर जिले के 10 गांव के किसानों ने यहां प्रदर्शन किया और बिजली के बिलों को जलाया. इसी दौरान बीकानेर के लूणकरणसर तहसील के शरेरा गांव के किसान गणेशाराम ने पेड़ पर चढ़कर आत्महत्या का प्रयास किया.  लोग उसे काफी देर तक नीचे आने के लिए कहते रहे. आखिरकार देरशाम किसी तरह उसे नीचे उतारा गया.

गुजरात: कलेक्टर ऑफिस के सामने खुद को जलाने जा रहा था किसान
गुजरात के जामनगर में कलेक्टर ऑफिस के सामने एक किसान ने अपने शरीर पर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगाने की कोशिश की. हालांकि पुलिस की सतर्कता से चलते उसे बचा लिया गया.

पुलिस ने बताया कि किसान गोविंदभाई वानपारिया ने औद्योगिक कंपनी में अपनी जमीन गंवाने से परेशान था. जमीन के मुआवजे की रकम न मिलने पर शुक्रवार को कलेक्टर ऑफिस के सामने उसने आत्महत्या का प्रयास किया. किसान की मुताबिक, विंड फार्म बनाने वाली कंपनी ने उसकी खेती की जमीन ले  ली लेकिन मुआवजा नहीं दिया है. वह कई सालों से सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहा है.

Advertisement

किसान ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उसे मुआवजा नहीं मिला तो वह पूरे परिवार के साथ खुदकुशी कर लेगा.

Advertisement
Advertisement