किसानों की हालत के मुद्दे पर बुधवार को लोकसभा में जमकर हंगामा हुआ. पंजाब दौरे से लौटे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सदन में किसानों की हालत का मुद्दा उठाया और प्रधानमंत्री और उनकी विदेश यात्राओं पर तंज कसे.
केंद्रीय खाद्य मंत्री से पहले खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री और अकाली दल नेता हरसिमरत कौर बादल ने जवाब देने के लिए खड़ी हो गईं और उन्होंने राहुल की हमदर्दी को 'ड्रामा' करार दे दिया. इसके बाद सदन में काफी देर तक शोर-शराबा होता रहा.
'रो रहे किसान, मंत्री दे रहे बयान'
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भारी शोरशराबे के बीच हरियाणा के कृषि मंत्री ओपी धनखड़ के आपत्तिजनक बयान का मुद्दा भी उठाया. राहुल ने कहा, 'किसान मंडियों में रो रहे हैं, वे दर्द में हैं और आपके मंत्री उन्हें कायर बता रहे हैं.' मोदी के विदेश दौरे पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा, 'आपके प्रधानमंत्री जी, हम सबके प्रधानमंत्री जी का हिंदुस्तान में टूर लगा है. वे कुछ दिनों के लिए किसानों से मिल लें तो पता लग जाएगा कि हो क्या रहा है.'
राहुल ने निचले सदन में 'आपकी सरकार' शब्द का इस्तेमाल किया तो इस पर सत्ता पक्ष के सांसदों ने आपत्ति जताई. इस पर राहुल ने कहा, 'हमारी सरकार है, आपकी सरकार है, मगर यह किसान और मजदूर की सरकार नहीं है.'
राहुल ने दोबारा यह सवाल दोहराया, 'किसान 'मेक इन इंडिया' नहीं करता है क्या, वो कुछ और है क्या?' राहुल के सवाल का जवाब केंद्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान को देना था, लेकिन उनसे पहले अकाली दल सांसद हरसिमरत कौर बादल बोलने के लिए खड़ी हो गईं. उन्होंने कहा कि पंजाब के बारे में राहुल गांधी ने टिप्पणी की है, इसलिए वह कुछ कहना चाहती हैं. इसके बाद उन्होंने राहुल की 'लंबी छुट्टी' पर तंज कसे.
अमेठी में खेलें ड्रामा, पंजाब में नहीं: हरसिमरत
बादल परिवार की बहू ने कहा, 'सबसे पहले मैं ये पूछना चाहूंगी जब देश भर में किसान ओलाबारी से जूझ रहा था तब ये कहां थे? जबसे ये वापस आए क्या अपने संसदीय क्षेत्र में गए? जहां तक पंजाब की बात है, मैं बताना चाहती हूं जब कई लोग यहां मौजूद नहीं थे, उस वक्त सरकार किसी छुट्टी पर नहीं थी. दस दिन पहले सरकार ने फैसला लिया कि वहां किसान को पूरा एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) दिया जाएगा. 67 लाख टन अनाज मंडियों में आया है, जिसमें से 57 लाख टन खरीदा जा चुका है. ये जो ड्रामा खेल रहे हैं, वह अमेठी में जाकर खेलें, पंजाब में नहीं.'
इसके बाद केंद्रीय खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान बोलने के लिए खड़े हुए. उन्होंने कहा, 'हम पंजाब और हरियाणा के सरकार को बधाई देना चाहते हैं कि उन्होंने एमएसपी में कटौती नहीं किया. अपनी जेब से पैसा लगाया, जो पैसा लगाया गया हम राज्य सरकार को लौटाएंगे. स्टोरेज ग्रेन में नमी के नाम पर 100 किलो में एक किलो के पैसे के भुगतान में कटौती की जाती थी. अब 100 किलो में 100 किलो अनाज का पैसा मिलेगा. कैबिनेट ने ये सारे फैसले लिए हैं.'