scorecardresearch
 

किसान आंदोलन के वो 5 बड़े नाम, जिन्होंने बटोरी देश-विदेश में सुर्खियां

इस पूरे आंदोलन के दौरान पांच बड़े नाम सुर्खियों में रहे. जिनमें राकेश टिकैत, दर्शन पाल सरीखे नाम शामिल हैं. आइए जानते हैं किसान आंदोलन के पांच बड़े नेताओं के नाम और उनके बारे में कुछ अहम बातें. 

Advertisement
X
किसान आंदोलन
किसान आंदोलन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • किसान आंदोलन के 5 बड़े नाम
  • राकेश टिकैत, दर्शन पाल सरीखे नाम शामिल
  • इन्होंने देश-विदेश में बटोरी सुर्खियां

कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन जारी है. 6 मार्च को इस आंदोलन के 100 दिन पूरे हो जाएंगे. आंदोलन ने देश-विदेश में खूब सुर्खियां बटोरीं. इस पूरे आंदोलन के दौरान पांच बड़े नाम चर्चा में रहे. जिनमें राकेश टिकैत, दर्शन पाल सरीखे नाम शामिल हैं. आइए जानते हैं किसान आंदोलन के पांच बड़े नेताओं के नाम और उनके बारे में कुछ अहम बातें. 

Advertisement

चर्चा में रहा राकेश टिकैत का नाम 

किसान आंदोलन के दौरान जिस शख्स का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में रहा, वो हैं राकेश टिकैत. भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत, बड़े किसान नेता रहे चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत के बेटे हैं. गाजीपुर बॉर्डर पर जारी आंदोलन के दौरान जब राकेश टिकैत भावुक हुए तो पूरे देश की निगाहें उनपर टिक गईं. उनके समर्थन में महापंचायतों का दौर शुरू हो गया. इसके बाद से टिकैत देशभर में घूम घूमकर किसान आंदोलन को तेज करने में जुटे हैं.  

किसान नेता दर्शन पाल 

70 वर्षीय दर्शन पाल उन किसान नेताओं में से हैं, जिन्होंने आंदोलन के लिए 31 संगठनों को एक साथ लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. दर्शन पाल को अक्सर आंदोलन में लोगों के बीच घूमते, भोजन-पानी आदि की सप्लाई की जांच-पड़ताल करते देखा जाता है. वह अब किसानों संगठनों के लिए समन्वयक की भूमिका निभा रहे हैं. दर्शन पाल क्रान्तिकारी किसान यूनियन पंजाब के अध्यक्ष हैं. उन्होंने पंजाब से बाहर उत्तर प्रदेश, राजस्थान, कर्नाटक और महाराष्ट्र में किसान आंदोलन को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. 

Advertisement

सुर्खियों में नवदीप कौर 

किसान आंदोलन में इन दिनों नवदीप कौर का नाम सुर्खियों में है. 24 वर्षीय नवदीप कौर एक दलित और लेबर राइट्स कार्यकर्ता हैं, जो मजदूर अधिकार संघ संगठन से जुड़ी हैं. वह सिंघु बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में शामिल हैं. 

किसान आंदोलन के थिंक टैंक- बलबीर सिंह राजेवाल

किसान आंदोलन का एक और बड़ा नाम है बलबीर सिंह राजेवाल. 77 वर्षीय बलबीर सिंह पंजाब में जाना पहचाना नाम है. BKU से अलग होने के बाद से वह भारतीय किसान यूनियन (राजेवाल) के अध्यक्ष हैं. आंदोलन को पंजाब से दिल्ली लाने के लिए राजेवाल का अहम रोल माना जाता है. उन्हें किसान आंदोलन का थिंक टैंक व रणनीतिकार भी कहा जाता है. 

जोगिंदर सिंह उगराहां 

75 वर्षीय जोगिंदर सिंह उगराहां बीकेयू (एकता उगराहां) के प्रमुख हैं. वह सेना में अधिकारी रह चुके हैं. उगराहां ने रिटायरमेंट के बाद खेती शुरू की और पंजाब में किसानों की समस्याओं को दूर करने के लिए 2002 में बीकेयू (एकता उगराहां) का गठन किया.

Advertisement
Advertisement