scorecardresearch
 

राहुल गांधी की गिरफ्तारी के खिलाफ दिल्ली में कांग्रेस का प्रदर्शन

बवाना में आयोजित विरोध प्रदर्शन के दौरान अजय माकन ने कहा कि राहुल गांधी की गिरफ्तारी लोकतंत्र की हत्या है. उनका कहना था कि मोदी सरकार 'खूनी' सरकार है

Advertisement
X
दिल्ली में प्रदर्शन करते कांग्रेस कार्यकर्ता
दिल्ली में प्रदर्शन करते कांग्रेस कार्यकर्ता

Advertisement

मध्य प्रदेश के मंदसौर में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की गिरफ्तारी के खिलाफ दिल्ली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन समेत कई सीनियर नेता मौजूद थे.

माकन की खरी-खरी
बवाना में आयोजित विरोध प्रदर्शन के दौरान अजय माकन ने कहा कि राहुल गांधी की गिरफ्तारी लोकतंत्र की हत्या है. उनका कहना था कि मोदी सरकार 'खूनी' सरकार है. राहुल गांधी गुरुवार को मंदसौर गए थे. लेकिन उन्हें किसानों से मिलने नहीं दिया गया था. कुछ देर के लिए उन्हें गिरफ्तार किया गया. उसके बाद जमानत पर छोड़ दिया गया था.

पुलिस की गोली में मारे गए थे किसान
मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के किसान कर्ज माफी समेत दूसरी मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. मध्य प्रदेश में प्रदर्शन हिंसक होने के बाद पुलिस ने मंदसौर में आंदोलनकारियों पर गोलियां चलाई थीं. गोलीबारी में 6 किसान मारे गए थे.

Advertisement

क्या चाहते हैं किसान?
किसान चाहते हैं कि यूपी की तर्ज पर उनका कर्ज भी माफ किया जाए. इसके अलावा वो सिंचाई के लिए 24 घंटे मुफ्त बिजली भी चाहते हैं.

Advertisement
Advertisement