आजतक के खास कार्यक्रम 'सीधी बात' में शनिवार को जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला शामिल हुए. सीधी बात कार्यक्रम के होस्ट और वरिष्ठ पत्रकार प्रभु चावला से बात करते हुए अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर, अनुच्छेद 370, बंगाल चुनाव समेत कई मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि मुझे चाहे जेल में रखें, फांसी दें या कब्र में उतार दें फारूक अब्दुल्ला डरने वाला नहीं.
अब्दुल्ला ने कहा कि देश को आजतक ऐसा नहीं देखा. चुनावों को मुद्दों पर लड़ना चाहिए. चुनाव प्रचार के लिए अगर ममता बनर्जी बंगाल बुलातीं तो मैं वहां जरूर जाता. साथ ही उन्होंने कहा कि कश्मीर मसले को भारत-पाकिस्तान ही सुलझा सकते हैं. यही नहीं विकास के मुद्दे पर अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू-कश्मीर गुजरात से भी आगे है.
'सीधी बात' में जब फारूक अब्दुल्ला से जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 की बहाली को सवाल किया गया तो जवाब में उन्होंने कहा कि अंग्रेज भी कहा करते थे कि ब्रिटिश साम्राज्य का सूरज कभी नहीं झुक सकता, झुका या नहीं? तो फिर जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 बहाल कैसे नहीं हो सकता.
जब अब्दुल्ला से पूछा गया कि कि गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर को दोबारा राज्य बनाया जा सकता है. इस पर पूर्व सीएम ने कहा ये बताइए कि केंद्र शासित प्रदेश राज्य बनते हैं कि राज्य केंद्र शासित प्रदेश बनते हैं.
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने के बाद फारूक अब्दुल्ला समेत कई नेताओं को नजरबंद किया गया था. इस मसले पर भी उन्होंने आजतक के खास कार्यक्रम 'सीधी बात' में खुलकर जवाब दिया. साथ ही अब्दुल्ला ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वे कुछ भी कर लें लेकिन मैं डरने वाला नहीं हूं.