फारुख अब्दुल्ला के बयान पर गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर ने कहा कि देखिए बरसों से हम लोग इसका विरोध करते आए हैं. आज भी विरोध करेंगे. कल भी विरोध करेंगे. किसी के मध्यत्ता की आवश्यकता नहीं है. हम अमेरिका के बाकी बातों का सम्मान करेंगे. लेकिन कश्मीर मासले में उनकी कोई आवश्यकता नहीं हैं.
फारुख अब्दुल्ला के बयान की कश्मीर में पत्थर फेंकने वाले देश हित में ऐसा करते हैं. हंसराज ने कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि उनकी सोच ऐसी क्यों हो गई है, इसका तो पता नहीं लेकिन देश के हित में नहीं है. देश हित में पत्थर फेंकने वाले कैसे हुए ? यह तो चिंता का विषय है. उनकी ऐसी ब्यानबाजी से देश दुखी है.
फारुख अब्दुल्ला ने बयान में भारत और पाकिस्तान के बीच अमेरिका को मध्यस्थता करने की बात कही है. अब्दुल्ला ने कश्मीर में पत्थर फेंकने वालों का भी समर्थन करते हुए कहा है कि वह लोग देश हित में पत्थर फेंकते हैं.