scorecardresearch
 

दिल्ली गैंगरेप पर राज शेट्ये का फोटोशूट, ट्विटर पर निकला लोगों का गुस्सा

मुंबई के एक फोटोग्राफर ने हाल में एक फोटो एलबम पोस्ट किया, जिसे लेकर उन्हें लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है. राज शेट्ये ने एक ऐसा फोटोशूट किया, जो आपको दिल्ली गैंगरेप की याद दिलाएगा.

Advertisement
X
दिल्ली गैंगरेप पर फोटोशूट
दिल्ली गैंगरेप पर फोटोशूट

मुंबई के एक फोटोग्राफर ने हाल में एक फोटो एलबम पोस्ट किया, जिसे लेकर उन्हें लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है. राज शेट्ये ने एक ऐसा फोटोशूट किया, जो आपको दिल्ली गैंगरेप की याद दिलाएगा.

Advertisement

सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों को लेकर जबरदस्त गुस्सा देखने को मिल रहा है. लोगों ने इसे असंवेदनशीलता की हद और शर्मनाक करार दिया है. हालांकि शेट्ये ने कहा है कि ये फोटोशूट 16 दिसंबर की घटना पर आधारित नहीं है.

इस तस्वीर में एक महिला बस की पीछे वाली सीट पर दो पुरुषों के बीच में घिरी नजर आ रही है. हालांकि अब ये तस्वीरें ऑनलाइन उपलब्ध नहीं हैं और लिंक क्लिक करने पर 'page not found' error दिख रहा है.

मॉडल और एक्टर जितिन गुलाटी इस फोटोशूट में नजर आए हैं. उन्होंने ट्वीट करके इस फोटोशूट पर सफाई देते हुए लिखाः




हालांकि जितिन के ट्वीट के बाद भी लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ है. ट्विटर के जरिए कुछ यूं निकला लोगों का गुस्साः







Advertisement
Advertisement