scorecardresearch
 

आतंकी फसीह मोहम्‍मद गिरफ्तार, सऊदी से दिल्‍ली लाया गया

इंडियन मुजाहिद्दीन के संदिग्ध उग्रवादी तथा दिल्ली और बेंगलूर विस्फोटों के प्रमुख अभियुक्त फसीह मोहम्मद को सऊदी अरब से भेजे जाने के बाद दिल्ली में गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement
X

इंडियन मुजाहिद्दीन के संदिग्ध उग्रवादी तथा दिल्ली और बेंगलूर विस्फोटों के प्रमुख अभियुक्त फसीह मोहम्मद को सऊदी अरब से भेजे जाने के बाद दिल्ली में गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement

सरकारी सूत्रों ने बताया कि 28 वर्षीय फसीह को खाड़ी से पहुंचने पर दिल्ली हवाईअड्डे पर गिरफ्तार कर लिया गया. वह सऊदी अरब में पांच माह से हिरासत में था.

भारत ने सऊदी अरब से फसीह को वापस भेजने की मांग की थी और उसके खिलाफ इंटरपोल रेड कार्नर नोटिस भी निकाला गया था.

पेशे से इंजीनियर और प्रतिबंधित इंडियन मुजाहिद्दीन का सदस्य माना जाने वाला फसीह कथित तौर पर बेंगलूर में चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए विस्फोट तथा जामा मस्जिद (दिल्ली) के पास हुई गोलीबारी में शामिल था. दोनों घटनायें सन् 2010 की हैं. बिहार में जन्मे फसीह की दिल्ली और कर्नाटक पुलिस को तलाश थी.

उसका नाम संदिग्ध इंडियन मुजाहिद्दीन के आतंकवादियों की पिछले नौ माह में हुई गिरफ्तारी के बाद उनसे पूछताछ के दौरान सामने आया. सऊदी अरब ने उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि की थी और बताया था कि वह उसके देश में रूकने और उसकी भूमिका की जांच कर रहा है.

Advertisement

फसीह की पत्नी निखत परवीन ने यह दावा करते हुए उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था कि उसका पति केन्द्रीय सुरक्षा एजेंसियों की हिरासत में है. सरकार ने इस आरोप को खारिज कर दिया था.

Advertisement
Advertisement