रात का सन्नाटा. एक तरफ एक लड़की अपने रूम में पढ़ाई कर रही है, लेकिन टाइमपास के लिए वेब चैट पर भी लॉगिन है. दूसरी तरफ एक उम्रदराज आदमी अपनी बीवी के सो जाने पर लड़कियों के साथ चैट करने को आतुर है. दोनों आपस में चैट करना शुरू करते हैं, लेकिन वेब कैम पर एक दूसरे की शक्ल देखते ही शर्म से पानी पानी हो जाते हैं. फेसबुक और तमाम सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
एमटीवी के एक शो 'चैट हाउस' के प्रमोशन के लिए यह ऐड वीडियो बनाया गया था. यह ऐड प्रोग्राम की पंचलाइन पर बिलकुल फिट बैठता है. एक जमाना था जब ऑनलाइन चैट रूम्स में तमाम लड़के-लडकियां नकली ईमेल आईडी बनाकर एक दूसरे से चैट करते थे. लेकिन कोई जान नहीं पाता था कि दूसरी तरफ आखिर है कौन. पर वेब कैम चैट ने सबकुछ बदल दिया. इस वीडियो को देखें, आप भी हंसते हंसते लोटपोट हो जाएंगे.