scorecardresearch
 

हॉरर किलिंग से दहली मुंबई, पिता ने रेप कर गर्भवती बेटी की हत्या की

मुंबई के पास उत्थन के जंगल में से एक लाश के सड़ने की बदबू आने लगी तो लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस यहां पहुंची और लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. लाश एक लड़की की थी. जांच में पता चला कि काशिमिरा पुलिस स्टेशन में ऐसे ही हुलिए वाली एक लड़की की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज़ है.

Advertisement
X
बाप ने किया गर्भवती बेटी से बलात्‍कार
बाप ने किया गर्भवती बेटी से बलात्‍कार

मुंबई के पास उत्थन के जंगल में से एक लाश के सड़ने की बदबू आने लगी तो लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस यहां पहुंची और लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. लाश एक लड़की की थी. जांच में पता चला कि काशिमिरा पुलिस स्टेशन में ऐसे ही हुलिए वाली एक लड़की की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज़ है.

शिकायत लड़की के पति ने दर्ज कराई थी और अपनी पत्नी के गायब होने के पीछे उसके पिता पर ही शक जताया था. पुलिस ने लड़की के पिता रमेश राजभर को ढ़ूंढ़ निकाला, जो उत्तर प्रदेश के गाज़ीपुर का रहनेवाला है और पेशे से किसान है. कुछ महीनों पहले उसकी बेटी अपने प्रेमी अनिल के साथ भाग गई थी और दोनों ने शादी कर ली थी. रमेश राजभर तभी से बेटी की तलाश कर रहा था. उसे पता चला कि बेटी मुंबई के पास काशिमारा में है तो वो मुंबई पहुंच गया. 

मुंबई में राजभर का दोस्त रोजू भी रहता था. 31 अक्टूबर को वो भी रमेश के साथ उसकी बेटी से मिलने गया. लड़की तो पिता से मिलने आई पर उसका पति साथ में नहीं था. पुलिस के मुताबिक मुलाकात में राजभर को पता चला की उसकी बेटी गर्भवती भी है. इससे उसने अपना खो दिया. पहले तो उसने अपनी बेटी को पीटा, फिर उसका बलात्कार कर, गला घोंट कर मार डाला.

पुलिस ने आरोपी पिता रमेश और उसके दोस्त राजू को गिरफ्तार कर उन्हें कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने दोनो आरोपियो को 12 दिसम्बर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है.

Advertisement
Advertisement