मदीना की छह महिलाओं ने अपने पिता के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाया है. महिलाओं का आरोप है कि उनका पिता उनकी शादी नहीं होने दे रहा है.
लगभग 30 वर्ष से ज्यादा उम्र की इन महिलाओं ने आरोप लगाया है कि जब भी कोई रिश्ता लेकर उनके घर आता है, तब उनके पिता यह कह कर मना कर देते हैं कि शादी की बात करने के लिए उनके घर में कोई महिला नहीं है.
सऊदी ओकाज की खबर में कहा गया है कि एडवोकेसी कमेटी के अध्यक्ष सुल्तान बिन जाहेम को लिखे पत्र में महिलाओं ने कहा है कि उनके घर शादी के लिए आए कई रिश्तों में पुरूष धार्मिक और अच्छे आचार वाले थे, इसके बावजूद उनके पिता ने रिश्ते ठुकरा दिए.
महिलाओं ने मांग की है कि उन्हें शादी करने का अधिकार दिया जाए.
बिन जाहेम ने कहा कि महिलाएं अपने अभिभावक के खिलाफ मुकदमा दायर कर सकतीं हैं, जिसके बाद न्यायाधीश उनके पिता को समन जारी करके पूछेंगे कि वह अपनी बेटियों की शादी क्यों नहीं होने दे रहा है.