scorecardresearch
 

सानिया और शोएब पर अब फतवे का फंदा!

सानिया मिर्जा के घर में निकाह की तैयारियां जोरों पर है. निकाह की तारीख 15 अप्रैल तय की गई है लेकिन इनकी शादी में एक नया रोड़ा बनकर आया है, सुन्नी उलेमा बोर्ड का फतवा.

Advertisement
X

सानिया मिर्जा के घर में निकाह की तैयारियां जोरों पर है. निकाह की तारीख 15 अप्रैल तय की गई है लेकिन इनकी शादी में एक नया रोड़ा बनकर आया है, सुन्नी उलेमा बोर्ड का फतवा.
फतवा में कहा गया है कि शादी से पहले दूल्हा और दुल्हन एक छत के नीचे नहीं रह सकते और ये फतवा सानिया-शोएब पर भी लागू होता है. सुन्नी उलेमा बोर्ड ने शादी से पहले एक छत के नीचे साथ रहने को हराम करार दिया है. दरअसल शोएब मलिक पाकिस्तान से आकर हैदराबाद में सानिया के घर पर ही रह रहे हैं. इसी बात पर सुन्नी उलेमा बोर्ड ने आपत्ति जताते हुए फतवा जारी किया है.

Advertisement
Advertisement