scorecardresearch
 

FB ने हटाया हिंदू संगठन का कंटेंट, यूजर नाराज

फेसबुक ने हिंदू संगठनों से जुड़े तीन पेज बंद कर दिए हैं, जिससे यूजर्स नाराज हैं. यूजर्स फेसबुक पर चुनिंदा सेंसरशिप का आरोप लगा रहे हैं. यूजर्स का यह भी आरोप है कि फेसबुक बिना बताए हिंदू संगठन के सदस्यों के प्रोफाइल भी डिएक्ट‍िवेट कर रहा है.

Advertisement
X

फेसबुक ने हिंदू संगठनों से जुड़े तीन पेज बंद कर दिए हैं, जिससे यूजर्स नाराज हैं. यूजर्स फेसबुक पर चुनिंदा सेंसरशिप का आरोप लगा रहे हैं. यूजर्स का यह भी आरोप है कि फेसबुक बिना बताए हिंदू संगठन के सदस्यों के प्रोफाइल भी डिएक्ट‍िवेट कर रहा है. इस आशय की रिपोर्ट इकोनॉमिक टाइम्स में आई है.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें कि पिछले एक महीने में फेसबुक ने बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी से जुड़े दो फैन पेज और एक आरएसएस से जुड़े पेज को बंद कर दिया है. फेसबुक के मुताबिक ये पेज जरूरी नियमों का पालन नहीं कर रहे थे.

यह विवाद तब शुरू हुआ, जब सुब्रमण्यम स्वामी ने उनके नाम पर चलाए जा रहे एक पैरोडी अकाउंट की शिकायत आई. ये अकांउट व्यंग्य और मजाकिया कंटेंट पोस्ट कर रहा था. इसके बाद फेसबुक ने सुब्रमण्यम स्वामी का फैन पेज बंद कर दिया, जिस पर एक लाख से ज्यादा 'लाइक्स' थे और जिसकी पहुंच 50 लाख यूजर्स तक थी. फेसबुक का कहना है, 'सुब्रमण्यम स्वामी का फेसबुक पर वेरिफाइड अकाउंट नहीं है.' इस सप्ताह की शुरुआत में फेसबुक ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़ा एक पेज भी नियमों का उल्लंघन करने के कारण हटा दिया गया.

Advertisement

उल्लेखनीय है कि फेसबुक में कम्युनिटी पेज के लिए कुछ नियम है, जिसके पालन नहीं करने पर फेसबुक पेज ब्लॉक कर देता है. फेसबुक के यूजर या ग्रुप को किसी धर्म, जाति, रंग-भेद, लिंग, राष्ट्रीय मूल पर हमला करने की अनुमति नहीं है. कोई भी यूजर या पेज हिंसा को बढ़ावा देने, पॉर्नोग्राफी कंटेंट या इसी तरह से किसी भी कंटेंट को पोस्ट करने पर कम्युनिटी स्टैंडर्ड्स का उल्लंघन माना जाता है.

फेसबुक का कहना है कि यूजर्स किसी हस्ती या ब्रांड को लेकर अपने विचार या दिलचस्पी तो जाहिर कर सकता है, लेकिन इससे दूसरे लोगों पर ये भ्रम नहीं बनना चाहिए कि उस हस्ती या ब्रांड का ऑफिशियल पेज है. फेसबुक के मुताबिक आरएसएस का पेज इसलिए हटाया गया क्योंकि वह फेसबुक के नियमों का उल्लंघन कर रहे थे, व्यक्तिगत मामलों पर टिप्पणी कर रहे थे.'

सुब्रमण्यम स्वामी का फैन पेज चलाने वाले संगठन शंखनाद का कहना है कि उन्हें टारगेट किया जा रहा है. कहीं कोई विशेषतौर पर हमारी निगरानी कर रहा है, जिसके बाद पेज बंद किया जा रहा है. शंखनाद पेज चलाने वाले राहुल प्रियदर्शी ने कहा, 'स्वामी के कई और पेज अनाधिकारिक तरीके से चल रहे हैं, लेकिन फेसबुक ने उन्हें नहीं हटाया है. इससे हमें यह महसूस हो रहा है कि हमारी ओर से चलाए जा रहे पेजों को विशेषतौर पर टारगेट किया जा रहा है.'

Advertisement
Advertisement