अमेरिका की सुरक्षा जांच एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टीगेशन (एफबीआई) ने मुंबई में हुए आतंकी हमलों की जांच के बाद कहा है कि इस हमले में पाकिस्तान की एक जांच एजेंसी का हाथ है.
पीटीआई के हवाले से खबर में बताया गया है एफबीआई ने तीन हफ्तों की सघन जांच के बाद कहा कि इस हमले में पाक सेना का भी हाथ संभव है. इन तीन हमलों में एफबीआई की टीम ने कसाब से पूछताछ की. सूत्रों ने बताया कि कसाब से एफबीआई को कई महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं.