बहु ब्रांड खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) पर लोकसभा में जीत के बाद केंद्र सरकार को इस मुद्दे राज्यसभा में भी जीत का भरोसा है. केंद्र सरकार के कई मंत्रियों ने गुरुवार को यह भरोसा जतायाऋ राज्यसभा के आंकड़े हालांकि विपक्ष के पाले में दिखते हैं.
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ ने संसद के बाहर संवाददाताओं से कहा कि हम लोकसभा में जीते. हमें राज्यसभा में भी संख्याबल अपने पक्ष में होने का भरोसा है. हम जीतेंगे.
केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदम्बरम ने भी इसी तरह के विचार व्यक्त किए. उन्होंने कहा कि राज्यसभा में बहस होगी और सरकार को मतदान में जीत का भरोसा है.
राज्यसभा के आंकड़े हालांकि कुछ और कहते हैं. 244 सदस्यीय सदन में सरकार को जीत के लिए 123 सदस्यों की आवश्यकता है लेकिन कांग्रेस तथा इसकी समर्थक पार्टियों का संख्या बल 89 ही है. कुछ अन्य छोटी पार्टियों के सहयोग से यह आंकड़ा 96 तक पहुंचता है.
वहीं, विपक्षी दल भाजपा, शिवसेना, शिरोमणि अकाली दल के पास 65 सीटें हैं. वामपंथियों के 14 और तृणमूल कांग्रेस के नौ सदस्य हैं. कुछ अन्य दलों को मिलाकर विपक्ष का संख्या बल 107 पहुंच जाता है.