पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ने कहा है कि खुदरा क्षेत्र में एफडीआई तभी अच्छा होगा, अगर इससे देश के लाखों किसानों को फायदा मिले.
कोयंबटूर में एक निजी कॉलेज में विद्यार्थियों से बातचीत के दौरान पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था तीन मुख्य क्षेत्रों पर निर्भर है: कृषि, उद्योग और सेवा. उन्होंने कहा कि खुदरा क्षेत्र में एफडीआई का फायदा अगर किसानों तक पहुंचता है, तभी यह ठीक होगा.