शिवसेना अब आतंकवादियों के खतरे के मुद्दे पर भी सियासत करने में जुट गई है. शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने मुखपत्र सामना के सम्पादकीय लेख में अपने आप को हिंदुत्ववादी बताते हुए खुद के आतंकियों के निशाने पर होने पर फक्र जताया है.
आतंकी हेडली की हिट लिस्ट में अपना नाम होने की खबर मिलने पर ठाकरे ने लिखा है कि वो हमेशा से ही आतंकियों के निशाने पर रहे हैं जिस बात का उन्हें अभिमान है. ठाकरे ने मुंबई हमले और सुरक्षा के मुद्दे पर राज्य के गृह मंत्री आर.आर.पाटिल को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने पुलिस महकमे में गुटबाजी और अन्दरुनी कलह की भी आलोचना की है.