गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने कहा है कि हो सकता है कि मुंबई में 26 नवंबर 2008 को आतंकी हमलों को अंजाम देने वाले दस पाकिस्तानी आतंकवादियों का मार्गदर्शन किसी भारतीय ने किया हो लेकिन उसकी सही पहचान अभी नहीं हो सकी है.
चिदंबरम ने कहा, ‘‘जब हम कहते हैं कि वह एक भारतीय हो सकता है, तो वह ऐसा कोई व्यक्ति हो सकता है, जिसने भारतीय लक्षण हासिल किये हों. हो सकता है कि वह घुसपैठ कर भारत में आया हो और यहां भारतीय लहजा सीखने के लिए, भारतीय हिंदी शब्दों को जानने के लिए काफी लंबे समय तक रहा हो. या हो सकता है कि वह भारत से पाकिस्तान गया हो, वहां उग्रवादियों ने उसे अपने साथ जोड़ लिया हो.’’ इस शख्स के नाम पर अटकल लगाने से इंकार करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि जांचकर्ताओं को लंबे समय से पता था कि 26.11 के हमलों में एक शख्स था, जो एक भारतीय हो सकता है.
चिदंबरम ने एक निजी चैनल से कहा, ‘‘हम उसे अबू जिंदाल से जानते हैं और जो हम काफी महीनों से जानते हैं. लेकिन वह अबू जिंदाल नहीं है. वह उसका वास्तविक नाम नहीं है. हम किसी पर उंगलि नहीं रख सकते, जब तक हमें आवाज का नमूना नहीं मिल जाता. और वे हमें आवाज का नमूना नहीं देंगे.’’ उन्होंने कहा, ‘‘अटकलें हैं कि अबू जिंदाल यह हो सकता है, अबू जिंदाल वो हो सकता है. लेकिन एक गृह मंत्री के तौर पर मैं कैसे अटकल लगा सकता हूं.’’