सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक महिला वकील ने खुदकुशी करने की कोशिश की.
घटना चीफ जस्टिस के कोर्ट रूम के सामने हुई जब इस महिला वकील ने जहर खा लिया.
खुद को गैंगरेप पीड़ित बताने वाली इस महिला वकील का कहना है कि न्याय नहीं मिलने से वो दुखी थी, इसलिए उसने ऐसा कदम उठाया.
महिला छत्तीसगढ़ की रहने वाली है. घटना के बाद तुरंत उसे सुप्रीम कोर्ट की डिस्पेंसरी में ले जाया गया. उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
सुप्रीम कोर्ट ने मामले का स्वत: संज्ञान लेते मंगलवार को सुनवाई करने का फैसला किया है.