झारखंड के रामगढ़ जिले में सोमवार को एक 18 वर्षीया महिला नक्सली ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया.
रामगढ़ के पुलिस अधीक्षक हेमंत टोप्पो ने भाषा को बताया कि गोला पुलिस थानांतर्गत बगुआन टोला की रहने वाली 18 वर्षीया लालमुनिया नामक इस नक्सली ने कल पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. उन्होंने बताया कि लालमुनिया ने पुलिस को संपर्क किया और कल अंतत: आत्मसमर्पण कर दिया. उसने पुलिस को बताया कि उसे उसके साथियों ने बताया था कि आत्मसमर्पण करने पर उसके साथ पुलिस सख्ती से पेश आयेगी जिससे वह शुरू में डर रही थी. लेकिन फिर घर की याद सताने पर उसने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करने का मन बना लिया.
उन्होंने बताया कि नक्सलियों के आत्मसमर्पण करने की नीति के तहत लालमुनिया को तीस हजार रुपए तत्काल दिये गये हैं और आगे उसे ढ़ाई लाख रुपए और दिये जायेंगे. बाद में उसे राज्य के होमगार्ड में अथवा किसी अन्य सरकारी विभाग में नौकरी भी मिल सकती है.
मुनिया ने बताया कि नक्सलियों के साथ अनेक अवयस्क लड़कियां भी शामिल हैं जो आत्मसमर्पण करना चाहती हैं. लेकिन नक्सली उन्हें ऐसा नहीं करते देते. पुलिस लालमुनिया को पूरी सुरक्षा मुहैया करायेगी.