मुंबई से लखनऊ जा रहे एक निजी एयरलाइंस के विमान को सोमवार रात देवी अहिल्याबाई हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतारा गया. यह फैसला विमान में सवार 54 वर्षीय महिला की तबीयत बिगड़ने के कारण किया गया.
देवी अहिल्याबाई हवाई अड्डे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इंडिगो एयरलाइंस के विमान में सवार सरोज सिंह (54) ने उड़ान के दौरान सांस लेने में परेशानी की शिकायत की. इसके बाद विमान को इस हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतारा गया.
उन्होंने बताया कि उत्तरप्रदेश निवासी महिला को एक नजदीकी निजी अस्पताल ले जाया गया. इसके बाद आपात स्थिति में उतरे विमान को लखनऊ के लिये रवाना कर दिया गया. निजी अस्पताल में महिला का इलाज कर रहे एक डॉक्टर ने बताया कि वह स्तन कैंसर की मरीज है. इसके साथ ही, उन्हें फेफड़ों का भी विकार है. डॉक्टर ने बताया कि अस्पताल में कृत्रिम ऑक्सीजन दिए जाने के बाद मरीज की हालत फिलहाल ठीक है.
-इनपुट भाषा