राजधानी दिल्ली समेत देश के अनेक भागों में बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के तौर पर रावण दहन किया गया.
दिल्ली में दशहरा के मौके पर रावण वध देखने के लिए उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित गुरुवार शाम सुभाष मैदान पहुंचे.
मैदान में पहुंचने पर उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, सोनिया, शीला और ने भगवान राम, लक्ष्मण और हनुमान की आरती उतारी और इसके बाद वे वहां बनाए गए मंच पर आसीन हुए और इसके बाद रावण दहन के साक्षी बने.
शाम ढलते ही कुंभकर्ण व मेघनाद समेत रावण धू-धू करके जल उठा. इस मौके पर पूरा मैदान खचाखच भरा रहा.