scorecardresearch
 

अमेरिका के टाइम्स स्क्वायर पर पहली बार लहराएगा भारतीय तिरंगा

ये इतिहास में पहली बार होगा जब भारत का राष्ट्रीय ध्वज ऐसे गौरवशाली स्थान पर लहराएगा. इस विशेष कार्यक्रम के न्यूयॉर्क में भारत के काउंसिल जनरल रणधीर जायसवाल गेस्ट ऑफ ऑनर होंगे. एफआईए के नाम के साथ ये स्वतंत्रता दिवस नया अध्याय जोड़ देगा.

Advertisement
X
अमेरिका में लहराएगा तिरंगा (सांकेतिक तस्वीर)
अमेरिका में लहराएगा तिरंगा (सांकेतिक तस्वीर)

Advertisement

  • टाइम्स स्क्वायर पर तिरंगा लहराकर भारत की आजादी का जश्न मनेगा
  • US में स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने के लिए विशेष कार्यक्रम रखा गया

भारत अपना 74वां स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को मनाने जा रहा है. इस स्वतंत्रता दिवस की गूंज अमेरिका तक सुनाई देगी और इसके लिए वहां विशेष तैयारियां भी की गई हैं. न्यूयॉर्क, न्यूजर्सी और कनेक्टिकट के फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन 15 अगस्त 2020 को टाइम्स स्क्वायर पर तिरंगा लहराकर भारत की आजादी का जश्न मनाएगा.

ये इतिहास में पहली बार होगा जब भारत का राष्ट्रीय ध्वज ऐसे गौरवशाली स्थान पर लहराएगा. इस विशेष कार्यक्रम के न्यूयॉर्क में भारत के काउंसिल जनरल रणधीर जायसवाल गेस्ट ऑफ ऑनर होंगे. एफआईए के नाम के साथ ये स्वतंत्रता दिवस नया अध्याय जोड़ देगा.

बुलंदशहर: बुलेट सवार मनचले कर रहे थे पीछा, US में पढ़ रही छात्रा की मौत

Advertisement

अमेरिका के मैनहट्टन में भी इस स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने के लिए विशेष कार्यक्रम रखा गया है. टाइम्स स्क्वायर पर स्वतंत्रता दिवास पर विशेष कार्यक्रम करने के साथ FIA अपनी वार्षिक परंपरा भी जारी रखेगा. इसमें भारत के राष्ट्रीय ध्वज में एंपायर स्टेट बिल्डिंग भी नजर आएगी. इस साल ये परंपरा 14 अगस्त को आयोजित की जाएगी.

15 अगस्त को होने वाला है विशेष कार्यक्रम

टाइम्स स्क्वायर ध्वज फहराना समारोह भारतीय अमेरिकी समुदाय की बढ़ती देशभक्ति का एक वसीयतनामा है और FIA के लिए गौरवशाली लम्हा भी है क्योंकि इस साल FIA गोल्डन जुबली मना रहा है. FIA की स्थापना साल 1970 में हुई थी और आज ये विदेश में भारतीय समुदाय की सबसे बड़ी संस्था में से एक बन गया है. 1981 से FIA वार्षिक इंडियन डे परेड आयोजित करता आ रहा है, जिसमें भारत का गौरवशाली इतिहास दुनिया के सामने प्रदर्शित किया जाता है.

शायर राहत इंदौरी कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर बोले- दुआ कीजिए, इस बीमारी को हरा दूं

15 अगस्त होने वाले ऐतिहास समारोह को डंकिन डोनट्स द्वारा प्रायोजित किया जाएगा. न्यूयॉर्क सिटी के मेयर बिल डे ब्लासियो और उनके पूरे स्टाफ के अलावा न्यूयॉर्क पुलिस के द्वारा इस कार्यक्रम को सपोर्ट किया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement