scorecardresearch
 

कश्मीर में बढ़ सकते हैं फिदायीन हमले, LoC के पार आतंकी कैंपों में बढ़ी सक्रियता

जम्मू-कश्मीर में हालात और बिगड़ सकते हैं. खुफिया सूत्रों के मुताबिक लाइन ऑफ कंट्रोल की तरफ आतंकवादियों का मूवमेंट देखा गया है. जिसके बाद आशंका जताई जा रही है कि कश्मीर में आने वाले वक्त में फिदायीन हमले बढ़ सकते हैं.

Advertisement
X
कश्मीर में बढ़ सकते हैं फिदायीन हमले
कश्मीर में बढ़ सकते हैं फिदायीन हमले

Advertisement

जम्मू-कश्मीर में हालात और बिगड़ सकते हैं. खुफिया सूत्रों के मुताबिक लाइन ऑफ कंट्रोल की तरफ आतंकवादियों का मूवमेंट देखा गया है. जिसके बाद आशंका जताई जा रही है कि कश्मीर में आने वाले वक्त में फिदायीन हमले बढ़ सकते हैं.

जानकारी मिली है कि पीओके में मौजूद आतंकी कैंपों से आतंकवादियों को लाइन ऑफ कंट्रोल की तरफ बढ़ते देखा गया है. ये आतंकवादी जम्मू-कश्मीर में दाखिल होने की फिराक में हैं.

सेना को बना सकते हैं निशाना
खुफिया सूत्रों के मुताबिक आतंकी कश्मीर में भारतीय सेना को नुकसान पहुंचा सकते हैं. पुलवामा में सेना की रोड ओपनिंग पार्टी को भी निशाना बनाया जा सकता है. साथ ही बीएसएफ की पोस्ट्स पर भी हमला करने के साथ हथियार लूटने को नापाक कोशिश भी आतंकी कर सकते हैं. इसके अलावा बैंक लूटने जैसी घटनाओं को भी अंजाम दिया जा सकता है.

Advertisement

बता दें कि 1 मई को जम्मू के मेंढर सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ फायरिंग की गई. इस हमले में भारत के दो जवान शहीद हो गए. जिसके बाद भारतीय सेना भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया. जवाबी हमले में भारत ने पाकिस्तानी सेना के दो बंकरों को निशाना बनाया. साथ ही सात पाकिस्तानी जवानों को ढेर किया. हालांकि पाकिस्तान ने भारत पर हमले की बात से इनकार किया है और फायरिंग के सबूत मांगे हैं.

बैंक की वैन पर भी किया था हमला
बता दें कि सोमवार को बॉर्डर पर हमले के अलावा दोपहर को जम्मू एवं कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों ने एक नकदी वैन पर हमला कर दिया और पांच पुलिसकर्मियों व एक बैंककर्मी की हत्या कर दी थी. यह घटना कुलगाम के पोमबई गांव में हुई, जब अज्ञात संख्या में आतंकवादियों ने जम्मू एवं कश्मीर बैंक की नकदी वैन को निशाना बनाया था.

Advertisement
Advertisement