रूसी जंगलों में लगी आग के चलते बड़ी संख्या में लोगों को अपने घर छोड़ने पड़े हैं. जंगल की दलदली घास में सप्ताह भर से लगी आग से गर्मी पैदा हो रही है और धुआं छाया हुआ है.
मास्को के 300 मील दक्षिण पूर्व में लगभग 212,506 एकड़ में लगी आग के चलते कल वोरोनिश शहर भी इससे घिर गया. आग करेलतस्कोय जिले में भी पहुंच गयी है.
सरकारी टेलीविजन पर दिखाया गया कि वोरोनिश शहर के अस्पताल को एम्बुलेंस गाड़ियों के जरिए खाली कराया गया. चैनल वन ने बताया कि शहर के बाहरी इलाके में आग के पहुंचने और कम दृश्यता की स्थिति पैदा होने के कारण 800 से अधिक रोगियों को दूसरे सुविधा संपन्न अस्पताल में भेजा गया है.