भारत को फुटबॉल विश्व रैंकिंग में छह स्थान का फायदा हुआ है. गुरुवार को फीफा की ओर से जारी सूची में भारतीय टीम 141वें स्थान पर पहुंच गई है.
इससे पहले भारतीय टीम 147वें स्थान पर थी. एशियाई देशों में भारत का स्थान 22वां है. ईरान (41) शीर्ष वरीय एशियाई टीम है, जबकि जापान (52) और दक्षिण कोरिया (58) दूसरे और तीसरे क्रम पर हैं.
विश्व रैंकिंग में विश्व चैम्पियन जर्मनी पहले स्थान पर कायम है, जबकि बेल्जियम दूसरे क्रम पर पहुंच गया है. विश्व कप उपविजेता अर्जेंटीना को तीसरे स्थान पर खिसकना पड़ा है.
विश्व रैंकिंग की शुरुआत के बाद से बेल्जियम पहली बार इस मुकाम पर पहुंचा है.
- इनपुट IANS