नाइजीरियाई सरकार की अपने देश के फुटबाल महासंघ में दखलअंदाजी को देखते हुए फीफा ने नाइजीरियाई फुटबाल महासंघ को निलंबित कर दिया है.
इस निलंबन के बाद नाइजीरियाई टीम अफ्रीकन कप के क्वालीफाईंग मुकाबले में संभवत: भाग नहीं ले पाएगी. फीफा महासंघ को निलंबित किए जाने के साथ साथ कार्यकारी समिति के निर्वाचित सदस्यों के खिलाफ अदालती कार्रवाई भी करेगा.
फीफा के नियमों में साफ है कि किसी भी देश की सरकार राष्ट्रीय फुटबाल महासंघ के क्रियाकलापों में दखलअंदाजी नहीं कर सकती.