वर्ष 2010 के फीफा वर्ल्ड कप की मेजबानी के लिए तैयार दक्षिण अफ्रीका में 11 जून से शुरू होने वाले फुटबाल के इस महाआयोजन के दौरान आतंकी हमले का खतरा मंडरा रहा है.
एक रिपोर्ट में इस खतरे की आशंका जाहिर की गयी है. आतंकी मामलों पर अनुसंधान समूह नेफा फाउंडेशन के रोनाल्ड सैंडी के निदेशक के हवाले खबर मिली है, ‘पाकिस्तानी और सोमालियाई आतंकवादी पड़ोस के मोजांबिक में आतंकी प्रशिक्षण शिविर चला है रहे हैं.
वर्ल्ड कप के दौरान हमलों के लिए वे दक्षिण अफ्रीका की ओर भी जा सकते हैं.’ सैंडी ने कहा, ‘मुभे लगता है कि वहां आतंकी हमले की 80 फीसदी आशंका है.’
जोहानिसबर्ग के समाचार पत्र ने दावा किया है कि हालैंड के रक्षा मंत्रालय के पूर्व विश्लेषक ने मोजांबिक में आतंकियों के तीन प्रशिक्षण शिविर संचालित होने के साक्ष्य दिये हैं. सोमालियाई, पाकिस्तानी, भारतीय और बांग्लादेशी इन शिविरों को संचालित कर रहे हैं.