scorecardresearch
 

महाराष्ट्र की वर्तमान सरकार को हराने के लिए लड़ना हैः अमित शाह

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने महाराष्ट्र के पार्टी नेतृत्व से वर्तमान कांग्रेस-एनसीपी सरकार को हराने के लिए कमर कसने को कहा है. उन्होंने कहा कि राज्य में 15 साल पुरानी कांग्रेस-एनसीपी सरकार को गिराने के मकसद से समन्वित प्रयास करने के लिए प्रदेश के कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया जाए.

Advertisement
X
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने महाराष्ट्र के पार्टी नेतृत्व से वर्तमान कांग्रेस-एनसीपी सरकार को हराने के लिए कमर कसने को कहा है. उन्होंने कहा कि राज्य में 15 साल पुरानी कांग्रेस-एनसीपी सरकार को गिराने के मकसद से समन्वित प्रयास करने के लिए प्रदेश के कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया जाए.

Advertisement

विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष विनोद तावड़े के विले पार्ले स्थित आवास पर कोर समूह की बैठक में भाग लेते हुए शाह ने प्रदेश के नेताओं से कहा कि पार्टी को आगामी विधानसभा चुनाव जीतने के लिए तथा मौजूदा सरकार को हराने के लिए लड़ना है. बीजेपी के एक नेता ने बताया कि शाह ने पार्टी की चुनावी तैयारियों की विधानसभा क्षेत्रों के अनुसार विस्तार से समीक्षा की.

उन्होंने कहा, ‘शाह ने उम्मीदवार चयन प्रक्रिया की भी जानकारी ली और सहयोगी शिवसेना के साथ सीट बंटवारे की बातचीत तेज करने को कहा.’ उनके मुताबिक शाह ने प्रचार अभियान आक्रामक करने की जरूरत बताई.

नेता ने बताया, ‘शाह ने कहा कि सीट बंटवारे की बातचीत पूरी होने के बाद शिवसेना के साथ संयुक्त प्रचार पर विचार होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आधिकारिक विदेश यात्राओं को ध्यान में रखते हुए राज्य में उनकी रैलियों पर भी विचार होगा.’

Advertisement

बीजेपी नेता ने बताया कि पार्टी के अधिक सीटों पर जोर देने के मुद्दे पर भी चर्चा हुई. ज्यादा ब्योरा नहीं देते हुए नेता ने कहा, ‘हमने जो भी मांग की है, उचित है.’ बैठक में राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता एकनाथ खडसे, प्रदेश के पूर्व पार्टी अध्यक्ष सुधीर मुंगंतीवार, मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र फणनवीस और दिवंगत पार्टी नेता गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा मुंडे उपस्थित थीं.

बैठक करीब एक घंटे तक चली. बाद में शाह ने वरली जाकर मुंडे की पत्नी प्रदन्या मुंडे से मुलाकात की और बीजेपी सांसद पूनम महाजन के आवास पर दोपहर का भोजन किया.

Advertisement
Advertisement