scorecardresearch
 

बीजेपी में शामिल होंगी मौसमी चटर्जी, दिल्ली में होगी पार्टी नेताओं से मुलाकात

Yesteryear actress Moushumi Chatterjee आज बुधवार को दिल्ली में बीजेपी के नेताओं से मुलाकात के बाद पार्टी में शामिल होने का ऐलान कर सकती हैं. अपनी फिल्मी करियर के दौरान वह हिंदी सिनेमा में छठी सबसे महंगी फिल्म अभिनेत्री रही हैं. मौसमी मशहूर संगीतकार हेमंत कुमार की बहू हैं.

Advertisement
X
मशहूर फिल्म अभिनेत्री मौसमी चटर्जी (फाइल)
मशहूर फिल्म अभिनेत्री मौसमी चटर्जी (फाइल)

Advertisement

हर बार की तरह इस बार भी चुनावी साल में अन्य क्षेत्रों की दिग्गज हस्तियों का राजनीति में आने और लोकसभा चुनाव लड़ने का सिलसिला शुरू होने वाला है. गुजरे जमाने की मशहूर फिल्म अभिनेत्री मौसमी चटर्जी जल्द ही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो सकती हैं. मौसमी चटर्जी बुधवार को दिल्ली पहुंचने वाली हैं और वह पार्टी के कई बड़े नेताओं से मिल सकती हैं. इससे पहले साल के पहले दिन दक्षिण सिनेमा के प्रकाश राज ने लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया था.

माना जा रहा है कि मौसमी चटर्जी आज बुधवार को दिल्ली में बीजेपी के नेताओं से मुलाकात के बाद पार्टी में शामिल होने का ऐलान कर सकती हैं. अपनी फिल्मी करियर के दौरान वह हिंदी सिनेमा में छठी सबसे महंगी फिल्म अभिनेत्री रही हैं. मौसमी मशहूर संगीतकार हेमंत कुमार की बहू हैं. वह बालिका वधू, परिणीता, कच्चे धागे, जहरीला इंसान और बेनाम जैसी चर्चित फिल्मों में काम कर चुकी हैं.

Advertisement

इससे पहले पिछले महीने 'धक-धक गर्ल' माधुरी दीक्षित के बारे में खबर आई थी कि वह बीजेपी में शामिल हो सकती हैं, और लोकसभा चुनाव में पुणे से चुनाव लड़ सकती हैं. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पिछले साल जून में इस अभिनेत्री से मुंबई स्थित उनके आवास पर मुलाकात की थी.

अमित शाह उस समय बीजेपी के ‘संपर्क फॉर समर्थन’ अभियान के तहत मुंबई पहुंचे थे. शाह ने इस मुलाकात के दौरान अभिनेत्री माधुरी को मोदी सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया. राज्य के एक वरिष्ठ बीजेपी नेता ने दिसंबर में दावा करते हुए कहा था कि माधुरी दीक्षित का नाम पुणे लोकसभा सीट के लिए चुना गया है. उन्होंने कहा, 'बीजेपी लोकसभा चुनाव में माधुरी दीक्षित को उम्मीदवार बनाने पर गंभीरता से विचार कर रही है. हमारा मानना है कि पुणे लोकसभा सीट उनके लिए बेहतर होगी.'

लंबे समय से केंद्र की मोदी सरकार पर हमला करने वाले हिंदी और तमिल समेत कई भाषाओं में काम कर चुके मशहूर अभिनेता प्रकाश राज ने नए साल पर राजनीति में आने का ऐलान किया. उन्होंने ट्विटर पर अपने प्रशंसकों को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर डाला, लेकिन यह साफ नहीं हो सका है कि वह किस प्रदेश से चुनाव लड़ेंगे.

Advertisement

हालांकि, उनके करीबी सूत्रों का कहना है कि वह कर्नाटक से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं. वह लंबे समय से केंद्र की मोदी सरकार और बीजेपी पर कई विषयों पर सवाल उठा चुके हैं और उन्हें निशाने पर लेते रहे हैं.

Advertisement
Advertisement