फिल्म अभिनेता संजय दत्त समाजवादी पार्टी के टिकट से लखनऊ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. समाजवादी पार्टी के महासचिव अमर सिंह ने लोकसभा में पार्टी की ओर से चुनाव लड़ने वाले कुछ उम्मीदवारों की घोषणा कर रहे थे. अमर सिंह ने कहा कि मशहूर फिल्म अभिनेता संजय दत्त उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से चुनाव लडे़गे.
इसके अलावा जिन महत्वपूर्ण नामों की घोषणा हुई उनमें पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव मैनपुरी सीट से, फिल्म अभिनेत्री जया प्रदा रामपुर से चुनाव लड़ेंगीं. भोजपुरी फिल्म अभिनेता और गायक मनोज तिवारी गोरखपुर सीट से और मुलायम सिंह यादव के पुत्र अखिलेश सिंह यादव कन्नौज और फिरोजाबाद लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदावार होंगे.