फिल्म प्रोड्यूसर करण जौहर को एसएमएस पर धमकी मिली है. खार पुलिस स्टेशन में केस दर्ज करके एंटी एक्सटॉर्शन सेल को मामला सौंप दिया गया है. धमकी के मद्देनजर करण को सुरक्षा भी मुहैया कराई गई है.
अंग्रेजी अखबार 'टाइम्स ऑफ इंडिया' में छपी खबर के मुताबिक, पुलिस को एक भगौड़े गैंगस्टर पर शक है जो इंटरनेट टेलीफोनी के जरिए धमकियां देता है, जिसे ट्रेस कर पाना मुश्किल होता है. हालांकि आधिकारिक रूप से पुलिस ने अभी नहीं बताया है कि करण जौहर को किस माध्यम से मैसेज भेजा गया.
करण जौहर धर्मा प्रो़डक्शन के मालिक हैं. उनकी कुछ फिल्में अभी बन रही हैं. वह एक रियलिटी शो में बतौर जज भी काम कर रहे हैं.
हाल ही, फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर को भी धमकी भरी कॉल आई थी, जिसके बाद उन्होंने मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट लिखवाई थी. माना जा रहा है कि उन्हें रवि पुजारी गैंग से जुड़े लोगों ने धमकी दी. यह मामला भी एंटी एक्सटॉर्शन सेल को सौंप दिया गया है. बोनी कपूर को सुरक्षा भी मुहैया कराई गई है. पुलिस दोनों मामलों में समानता के नजरिए से भी जांच कर रही है.