पुणे के फिल्म एंड टेलीविजन संस्थान में निदेशक पद को लेकर जारी आंदोलन थमने के आसार बनने लगे हैं. दरअसल, छात्रों के आंदोलन को देखते हुए सरकार अपना फैसला बदलने का मन बना रही है.
सूत्रों के मुताबिक, केंद्र सरकार FTII चेयरमैन गजेंद्र चौहान की जगह फिल्म निर्माता राजकुमार हिरानी को काउंसिल का हेड बनाने को लेकर विचार कर रही है. अगर ऐसा होता है तो हिरानी के पास FTII के एकेडमिक फैसलों के साथ ही सिलेबस में बदलाव करने का भी अधिकार होगा.
हालांकि, चौहान FTII की गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन पद पर बने रहेंगे, जो इन्फ्रास्ट्रक्चर और पॉलिसी मामलों में दखल रखती है.
बता दें कि तीन महीने से जारी हड़ताल के बाद सोमवार को FTII के छात्रों ने गजेंद्र चौहान को हटाने की मांग करते हुए, भूख हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी थी. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट से भी दखल देने की मांग की गई थी, लेकिन कोर्ट ने याचिका खारिज कर दी. सोमवार को ही, गजेंद्र चौहान ने सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ से मुलाकात करके FTII के माहौल पर चर्चा की थी.